[ad_1]
Last Updated:
Chitrakoot Latest News. यूपी के चित्रकूट जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बंद घर से बदबू आने की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. जब पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो हर किसी के होश उड़ गए.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.
चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चमड़ा मंडी इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंद मकान से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जो मंजर सामने आया उसने हर किसी को सन्न कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
मकान के अंदर एक युवती का सड़ा-गला शव फंदे से लटका मिला है. जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान नेहा पटेल (पुत्री वीरेंद्र सिंह, निवासी रैपुरा गांव) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती ने कई दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी, लेकिन घर बंद होने के कारण किसी को भनक तक नहीं लगी. स्थानीय निवासियों के मुताबिक मकान का कमरा कई दिनों से बंद पड़ा था, अचानक तेज बदबू आने लगी, जिससे लोगों को शक हुआ और लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी.
योगी कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्ताव पर लगी मुहर, 1100 से अधिक मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो नेहा का शव फंदे से झूलता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चीर घर भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नेहा ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया.
पुलिस पारिवारिक पृष्ठभूमि, दोस्तों और कॉल डिटेल्स खंगालकर हर पहलू से जांच कर रही है. इस घटना के बाद से मोहल्ले में मातम का माहौल है. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि एक हंसती-खेलती युवती ऐसा कदम कैसे उठा सकती है. अब सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आखिर नेहा ने जान देने जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया.
[ad_2]
Source link