[ad_1]
Last Updated:
Manoj Bajpayee News: मनोज वाजपेयी जब अपने गांव पश्चिम चंपारण पहुंचे, तो वहां का माहौल उत्सव जैसा हो गया. उन्होंने स्थानीय भाषा में बातें कीं, बचपन के दोस्तों से मिले और पुरानी यादें ताजा कीं.

मनोज वाजपेयी अपने स्कूली दोस्तों से मिलने पहुंचे.
हाइलाइट्स
- मनोज वाजपेयी ने गांव में बचपन के दोस्तों से मुलाकात की.
- उन्होंने पुरानी जीप चलाकर वाल्मीकि रिजर्व का दौरा किया.
- मनोज वाजपेयी ने गांव की सादगी में घुलमिलकर पुरानी यादें ताजा कीं.
पटना. बॉलीवुड फिल्मों अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले मनोज वाजपेयी जब अपने पैतृक गांव पश्चिम चंपारण पहुंचे, तो वहां का माहौल किसी उत्सव से कम नहीं था. उनके गांव आने से हर चेहरे पर खुशी झलकने लगी. गांव की गलियों में उतरे मनोज वाजपेयी पूरी तरह से देसी रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने लोगों से उनकी स्थानीय भाषा में बातें कीं, बचपन के दोस्तों से मिले और बिना किसी लाग-लपेट के गांव की सादगी में घुलमिल गए. उन्हें देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि यह वही अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ी है और कई बड़े-बड़े फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सबसे बड़ी हैरानी तब हुई जब मनोज वाजपेयी वाल्मीकि रिजर्व घूमने पहुंचे और अपनी पुरानी जीप चलाते नजर आए. लोग हैरान थे कि बॉलीवुड का यह बड़ा सितारा इतनी सहजता से अपने गांव की मिट्टी में रम गया. कुछ ग्रामीणों को लगा जैसे कोई अपना बेटा या भाई वर्षों बाद घर लौटा हो. मनोज वाजपेयी अपने स्कूली दोस्तों से मिलने पहुंचे. उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया और बचपन की शरारतों को याद करते हुए ठहाके लगाए.
मनोज वाजपेयी ने बताई कई दिलचस्प बातें
इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने बचपन की कुछ ऐसी बातें बताईं, जो उनके दोस्तों को भी याद नहीं थीं. यह देख सब अचंभित रह गए कि इतनी सफलता पाने के बावजूद उन्होंने अपने बचपन की हर छोटी-बड़ी यादों को संजोकर रखा है. मनोज वाजपेयी की यह यात्रा सिर्फ एक फिल्मी सितारे की घर वापसी नहीं थी, बल्कि यह उनकी जड़ों से गहरे जुड़ाव का प्रमाण थी. एक सुपरस्टार होकर भी उनकी सहजता और अपनापन ऐसा था, जो लोगों के दिलों में बस गया.
[ad_2]
Source link