Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

TV Actress On Motherhood at 45: अक्सर महिलाएं करियर के चलते ढलती उम्र में मां बनने का फैसला करती हैं, जिससे जिंदगी में जटिलताएं पैदा होती हैं. मशहूर एक्ट्रेस जब 45 साल की आयु में मां बनीं, तो उन्होंने कुछ वक्त बाद अपनी दिक्कतों के…और पढ़ें

नई दिल्ली: संगीता घोष को लोग टीवी शो ‘देस में निकला होगा चांद’ से जानते हैं, मगर वे बचपन से सीरियलों में काम कर रही हैं. उन्होंने ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शो होस्ट भी किए हैं. साल 2011 में एक्ट्रेस ने 45 साल की उम्र में शैलेंद्र सिंह राठौर से शादी की थी और कुछ महीनों बाद 25 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया. उन्हें मां बनने के बाद काफी तकलीफों से गुजरना पड़ा. उन्होंने ढलती उम्र में मां बनने पर होने वाली परेशानियों के बारे में बात की थी.

संगीता घोष ने मां बनने के 25 दिन बाद काम पर वापसी कर ली थी, जबकि उनकी बेटी प्रीमैच्योर पैदा हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि बेटी 15 दिन NICU में भर्ती थी. उन्हें इसके बाद बेटी को घर ले जाने की अनुमति मिली थी. संगीता घोष पर उस वक्त वर्क कमिटमेंट के चलते काफी दबाव था. उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए पैरेंट्स को सलाह दी थी, ‘मेरा मानना है कि माता-पिता बनने का फैसला तभी करना चाहिए, जब वे पूरे तरीके से बच्चे को संभालने में सक्षम हों.’

‘बच्चा पैदा करो तब…’ 45 की आयु में मां बनने के बाद जब हुआ पछतावा, एक्ट्रेस ने महिलाओं को दी खास नसीहत

(फोटो साभार: Instagram@imsangitaghosh)

मां बनने का अनुभव किया बयां
संगीता घोष ने आगे कहा था, ‘मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी आज इतनी एडवांस हो गई है कि लोगों के पास कई तरह के विकल्प हैं. आप चाहें, तो बेबी को अडॉप्ट कर सकते हैं.’ संगीता घोष फिर महिलाओं से कहा, ‘आप किसी भी उम्र में मां बनने का फैसला कर सकती हैं. मगर ऐसा तब करें, जब बेबी की जरूरतें पूरी करने में खुद को सक्षम पाएं.’ मां बनने की खुशी भी बयां की. वे बोलीं, ‘बच्चे की परवरिश करना भले मुश्किल हो, पर यह काफी संतुष्टिदायक होता है.’

tv actress, Sangita Ghosh, TV Actress became mother at 45, actress parenting tips, Sangita Ghosh on motherhood, Sangita Ghosh suggestions to womens, Sawaran Ghar, Parvarrish Season 2,motherhood, Divya Drishti, Devi, Des Mein Niklla Hoga Chand

(फोटो साभार: Instagram@imsangitaghosh)

पति का मिला खास सपोर्ट
संगीता घोष ने मां बनने के बाद महिलाओं के खास बर्ताव पर ध्यान दिलाया. वे बोलीं, ‘कई महिलाएं मां बनने के बाद खुद पर ध्यान देना बंद कर देती हैं, मगर मैंने खुद पर ज्यादा फोकस किया.’ उन्हें खुद की सेहत पर ध्यान देना भी जरूरी लगा और यही सलाह वह दूसरी महिलाओं को भी देती हैं. संगीता घोष ने बताया था, ‘मैं बेटी के जन्म के 25 दिन बाद काम पर लौट आई थी. मेरे लिए यह निर्णय करना बहुत मुश्किल था.’ एक्ट्रेस को पछतावा रहा कि वे बेटी के शुरुआती दिनों में उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाईं. हालांकि, उस दौरान उन्हें पति का काफी सपोर्ट मिला. संगीता घोष काम के बीच कई दफा वीडियो कॉल करके बेटी से बात करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाओं को कभी अपने सपने मारने नहीं चाहिए. संगीता घोष ने ‘संवर्ण घोष’ और ‘परवरिश सीजन 2’ ‘दिव्य दृष्टि’, ‘देवी’ जैसे शोज में भी काम किया था.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment