[ad_1]
Last Updated:
Mistakes to Avoid When Your Child Has Fever: बदलते मौसम की वजह से घर घर में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. जब बच्चे को बुखार आता है, तो कई पेरेंट्स घबरा जाते हैं और जल्दबाजी में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बच्चे की…और पढ़ें

बच्चे को बुखार आने पर घबराने की बजाय समझदारी से काम लें. Image: Canva
हाइलाइट्स
- दवाओं के ओवर-मेडिकेशन या ओवरडोज से बचें.
- बिना डॉक्टर की सलाह लिए एंटीबायोटिक न दें.
- बुखार के दौरान बच्चे के शरीर में पानी की कमी न होने दें.
Mistakes to Avoid When Your Child Has Fever: मौसम बदलने के साथ ही बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. सर्दी-जुकाम और बुखार की समस्या अधिकतर घरों में देखी जा रही है. ऐसे में माता-पिता जल्दबाजी में बुखार उतारने के लिए गलत कदम उठा लेते हैं, जो बच्चे की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. पीडियाट्रिशियन डॉ. पुनीत आनंद के अनुसार, बच्चों के बुखार में सही देखभाल और समझदारी से लिए गए फैसले बेहद जरूरी हैं. कई बार मामूली गलतियां भी बच्चे की तबीयत बिगाड़ सकती हैं. आइए जानते हैं कि बुखार के दौरान पेरेंट्स को किन 5 गलतियों से बचना चाहिए.
बच्चे को बुखार हो तो पेरेंट्स न करें ये गलतियां(Common Fever Mistakes Parents Should Avoid)-
[ad_2]
Source link