Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सुमित राजपूत/नोएडा: इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जब कोई इंसान इंसानियत की मिसाल बनता है, तो उसकी कहानी दिल छू जाती है. नोएडा के सेक्टर-62 में एक ऐसा ही चायवाला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. NCR टी एंड कॉ…और पढ़ें

X

बच्चों को फ्री में दूध पिलाकर छाया यूपी का ये चाय वाला, लगी रहती है भीड़

अजब गजब: नोएडा में बच्चों को मिल रहा है फ्री अनलिमिटेड दूध, वजह जानकर आप भी करें

हाइलाइट्स

  • नोएडा के चायवाले ने बच्चों को फ्री अनलिमिटेड दूध देना शुरू किया.
  • शत्रुध्न की नेक पहल से जरूरतमंद माताओं को बड़ी राहत मिल रही है.
  • NCR टी स्टॉल सेक्टर 62 में स्थित है, जहां मुफ्त दूध मिलता है.

नोएडा: इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जब कोई इंसान इंसानियत की मिसाल बनता है, तो उसकी कहानी दिल छू जाती है. नोएडा के सेक्टर-62 में एक ऐसा ही चायवाला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. NCR टी एंड कॉफी स्टॉल नाम के इस ठिकाने पर एक अनोखी सेवा पिछले काफी समय से चुपचाप चल रही थी, लेकिन बीते साल से शत्रुध्न ने यहां 1 महीने से लेकर 1 साल तक के छोटे बच्चों को अनलिमिटेड फ्री दूध को सार्वजनिक कर दिया. जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

जरूरतमंद को भटकने की जरूरत नहीं

इस स्टॉल को चलाने वाले शत्रुध्न बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने सिर्फ 9वीं तक पढ़ाई की है. कभी एक्सपोर्ट कंपनी में काम कर चुके शत्रुध्न को जब लगा कि उनकी पढ़ाई के मुताबिक आगे स्कोप नहीं है, तो उन्होंने चाय की स्टॉल खोलने का फैसला किया, लेकिन यह सिर्फ एक आम चाय की दुकान नहीं है, यह जरूरतमंद माताओं के लिए उम्मीद की किरण भी है.

जानें कैसे आया नेक आइडिया

इस नेक पहल के पीछे की कहानी उतनी ही भावुक है. शत्रुध्न बताते हैं कि एक बार एक महिला अपने छोटे बच्चे के लिए दूध खरीदने आई और उसने किसी चाय वाले से दूध लेकर गर्म करने की गुज़ारिश की. उस दुकानदार ने न सिर्फ जरूरत से ज़्यादा पैसे लिए, बल्कि बहस भी की. इसके साथ ही वो सबसे पहले ये सेवा देने से मना करता हुआ नजर आया. यह घटना शत्रुध्न के दिल को छू गई और उन्होंने उसी दिन संकल्प लिया कि अब कोई भी मां इस इलाके में अपने बच्चे को पैसे देकर दूध नहीं पिलाएगी. तभी से वे अपनी दुकान पर छोटे बच्चों के लिए मुफ्त में दूध उपलब्ध करा रहे हैं और वह भी बिना किसी शर्त के अनलिमिटेड.

जानें कहां है NCR टी स्टॉल

उनकी दुकान सेक्टर 62 स्थित सी ब्लॉक में एक एक्ज़ाम सेंटर के सामने वेंडर जॉन में स्थित है. जहां अक्सर माता-पिता अपने बच्चों के साथ आते हैं. कई बार ऐसा होता है कि माता-पिता अपने छोटे बच्चों के लिए दूध खोजते रहते हैं, ऐसे में शत्रुध्न की यह सेवा उन्हें बड़ी राहत देती है. इसके साथ ही शत्रुध्न की दुकान की स्पेशल लस्सी भी काफी मशहूर है और दूर-दूर से लोग उसका स्वाद लेने आते हैं.

homelifestyle

बच्चों को फ्री में दूध पिलाकर छाया यूपी का ये चाय वाला, लगी रहती है भीड़

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment