Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Hrithik Roshan Film Krrish 4: राकेश रोशन ने कुछ दिनों पहले ही कंफर्म किया था कि ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. हाल ही में उन्होंने बताया कि बजट की वजह से फिल्म को शुरू करने में देरी हो रही है. राकेश रोश…और पढ़ें

बजट की कमी के कारण अटकी सुपरहीरो फिल्म? डायरेक्टर ने किया खुलासा- ‘इतने पैसे नहीं होते हमारे पास’

डायरेक्टर ने बताया फिल्म शुरू होने में देरी का असली कारण.

हाइलाइट्स

  • सुपरहीरो फिल्म की स्क्रिप्ट हो चुकी है तैयार.
  • बजट के चक्कर में अटक गई है फिल्म.
  • डायरेक्टर ने बताया फिल्म में देरी की वजह.

नई दिल्ली. ऋतिक रोशन की ‘कृष’ बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक है. अब तक इसकी तीन फिल्में बनकर रिलीज हो चुकी हैं और सभी सुपरहिट रही हैं. अब फैंस ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिलचस्प बात है कि फ्रेंचाइची की सभी फिल्मों का डायरेक्शन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने किया है. हाल ही में राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ के स्केल और बजट को लेकर अपनी अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने बताया कि फिल्म बहुत बड़ी है और उसके लिए उन्हें बजट की दिक्कत हो रही है.

Gaana के साथ इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘काफी साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैं बजट नहीं जुटा पा रहा हूं. पिक्चर का स्केल बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं, तो एक आम पिक्चर लगती है. दुनिया बहुत छोटी हो गई है. आजकल के जो बच्चे हैं, वो सुपरहीरो की फिल्में इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा फॉल्ट नजर आएगा तो आलोचना करेंगे.’

बजट के चक्कर में अटक गई है फिल्म
राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘हमें बहुत सावधान रहना होगा और हम उस स्केल (मार्वल, डीसी) की फिल्म नहीं बना सकते हैं. हमारे पास इतने पैसे नहीं होते हैं. हमारा बजट इसकी इजाजत नहीं देता है. हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. हालांकि, फिल्म में बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे, लेकिन अगर 10 नहीं होंगे तो 2 या 3 होंगे.’

Krrish 4, Hrithik Roshan, Krrish 4 budget, Rakesh Roshan, Hrithik Roshan Krrish 4, hrithik roshan films, rakesh roshan interview, कृष 4, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, राकेश रोशन कृष 4, ऋतिक रोशन न्यूज

बड़े स्केल पर बनेगी ‘कृष 4’
इससे पहले मूवी टॉकीज को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा था कि, ‘कृष 4 जल्द ही आएगी, यह श्योर है. असल में फिल्म बजट की समस्याओं में फंसी हुई है. यह एक बिग बजट की फिल्म होगी और इसे बड़े स्केल पर बनाने की जरूरत है. अगर हम बजट कम करने की कोशिश करेंगे, तो इसका कहानी पर असर पड़ेगा और मैं ऐसा नहीं करना चाहता हूं.’

तैयार हो गई है स्क्रिप्ट
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं किसी भी चीज को लेकर समझौता नहीं करूंगा. मैं सही बजट और सही स्केल में फिल्म बनाना चाहता हूं और ऐसा होने पर ही हम इस पर काम शुरू करेंगे.’ राकेश रोशन ने यह भी बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है और वह जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करेंगे.

कब आई थी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म?
मालूम हो कि इस सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘कोई मिल गया’ 2003 में आई थी, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा थे. साल 2006 में रिलीज हुई ‘कृष’ में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था. साल 2013 में तीसरी फिल्म ‘कृष 3’ रिलीज हुई, जिसमें कंगना रनौत भी अहम किरदार में दिखी थीं.

homeentertainment

बजट की कमी के कारण अटकी फिल्म? डायरेक्टर ने किया खुलासा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment