[ad_1]
Last Updated:
बजट के अगले दिन यानी 2 फरवरी को टीम इंडिया (Team India) 2 मुकाबले खेलने के लिए उतरेगी. इसमें से एक वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला होगा. एक तरफ मेंस और एक तरफ वूमेंस टीम खेलेगी.
नई दिल्ली. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया. बजट के अगले दिन यानी 2 फरवरी को टीम इंडिया (Team India) 2 मुकाबले खेलने के लिए उतरेगी. इसमें से एक वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला होगा और दूसरा एक टी20 सीरीज का आखिरी मैच. हम ये भी जानेंगे कि यहां अगर टीम इंडिया जीतती है तो उन्हें कितनी प्राइज मनी मिलेगी.
भारत का पहला मैच साउथ अफ्रीका से होगा. जो महिला टी20 विश्व कप का फाइनल होगा. भारतीय महिला अंडर 19 (Women’s Under 19 T20 World cup) क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. मैच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. यहां अगर भारतीय टीम जीतती है तो उन्हें बीसीसीआई की ओर से 5 करोड़ से अधिक की रकम दी जी सकती है. पिछली बार जय शाह ने टीम के लिए 5 करोड़ रुपए का ऐलान किया था.
जब ये मैच खत्म होगा उसके कुछ देर बाद भारतीय मेंस टीम का मैच शुरू होगा.. भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी यानी 5वां टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें रविवार 2 फरवरी को आमने सामने होगी. टॉस शाम 6:30 बजे होगा तो वहीं 7 बजे से मैच शुरू हो जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है. बाइलैटरल सीरीज में किसी भी टीम को किसी तरह की प्राइज मनी नहीं मिलती है.
महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम- निक्की प्रसाद (कप्तान), सानिया शाल्के, जी तृषा, जी कमलिनी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारूनिका सिसोदिया, केसरी धृति, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम और वैष्णवी शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 01, 2025, 19:02 IST
[ad_2]
Source link