Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Suhas Shetty Murder Case: कर्नाटक के मंगलुरु में बजरंग दल के नेता सुहास शेट्टी की बुधवार रात करीब 8:30 बजे बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपी समेत 8 लोगों को गिरफ्त में ले लिय…और पढ़ें

बजरंग दल नेता के हत्या मामले में बड़ा अपडेट, कर्नाटक पुलिस ने दो दिन में पकड़े 8 आरोपी, तनाव अभी भी बरकरार

बजरंग दल के नेता सुहास शेट्टी बेरहमी से हत्या

हाइलाइट्स

  • बजरंग दल के नेता सुहास शेट्टी बेरहमी से हत्या
  • 2 मई से लेकर 6 मई तक पूरे शहर में कर्फ्यू लागू
  • मुख्या आरोपी समेत 8 हमलावर गिरफ्तार

Mangaluru: कर्नाटक के मंगलुरु में बजरंग दल के नेता सुहास शेट्टी की बुधवार रात करीब 8:30 बजे बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद पूरे प्रदेश के हिंदू कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है. जिसे देखते हुए 2 मई से लेकर 6 मई तक पूरे शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. सुहास शेट्टी पर जब हमला हुआ था, तब वह अपने पांच साथियों के साथ घूम कर रहे थे. बीते दिनों खबर सामने आई थी कि 6 हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं अब अब हत्याकांड को लेकर एक और अपडेट सामने आई है.

दरअसल, हत्याकांड के बाद से पूलिस पर लगातार प्रेशर बनाया जा रहा था. जिसके बाद मामले की जांच में जुड़ गई. वहीं अब मामले को लेकर सामने आया है कि पुलिस ने सुहास शेट्टी की हत्या से जुड़े 8 आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है.

कौन है सुहास शेट्टी?
42 साल के सुहास शेट्टी का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों से जुड़ चुका था, सुहास 2022 के चर्चित फाजिल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक थे. वह लंबे समय से कर्नाटक की राजनीति का खास चेहरा रहे हैं और हिंदुत्व संगठनों, खासकर बजरंग दल के नेता थे. गुरुवार की रात जब वह अपने पांच साथियों के साथ कार से कहीं जा रहे थे, तभी दो कारों में सवार हमलावरों ने उनका रास्ता रोक लिया. रास्ता रोककर लगभग 8:27 बजे पांच से छह हमलावरों ने तलवारों और धारदार हथियारों से सुहास पर ताबड़तोड़ हमला किया. गंभीर रूप से घायल शेट्टी को आनन-फानन में एजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

कौन है असल आरोपी?
घटना की गंभीरता को देखते हुए मंगलुरु पुलिस ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. इसके बाद अब तक आठ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा. मामले की जांच बाजपे पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.

हिंदू कार्यकर्ताओं का फूट गुस्सा
हत्या की खबर फैलते ही पूरे दक्षिण कन्नड़ ज़िले में तनाव का माहौल बन गया. हालात को काबू में रखने के लिए मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के अंतर्गत कर्फ्यू लागू कर दी है, जो 6 मई तक रहेगी. इसके तहत किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, या भड़काऊ सामग्री के प्रचार पर रोक लगाई गई है. इस हत्याकांड के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को जिलेभर में बंद का आह्वान किया. इसके चलते हम्पनकट्टा, सूरतकल, उल्लाल और पुत्तूर जैसे इलाकों को बंद रखा गया. KSRTC और निजी बसों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे परिवहन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. वहीं पुलिस ने कई क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी है.

homecrime

बजरंग दल नेता के हत्या मामले में बड़ा अपडेट, कर्नाटक पुलिस ने कर दिखाया कमाल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment