Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके ग्रे-मार्केट प्रीमियम पर नजर डालें तो यह लिस्टिंग के दिन ही मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है. पिछले दो दिनों में इसे बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. इश्यू में पब्लिक के लिए रखे गए हिस्से की डिमांड पहले ही 38,000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है. इस मेगा आईपीओ केवल आज (गुरुवार, 11 सितंबर) के लिए खुला रहेगा. शाम को 5 बजे तक आप अपनी बिड डाल सकते हैं. 5 बजे के बाद आप बिड के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के सार्वजनिक इश्यू को पहले ही गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की कैटेगरी से निरंतर अच्छी मांग मिली है. यह आईपीओ बोली लगाने के दूसरे दिन के अंत तक 7.5 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है. आज सभी की निगाहें योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) पर होंगी, जिन्होंने अब तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के अपने आरक्षित हिस्से को 7.46 गुना सब्सक्राइब किया है.

ये भी पढ़ें – 14 रुपये से भी कम का है स्टॉक, आदित्य बिड़ला बढ़ा रहे इस कंपनी हिस्सेदारी, खरीदे करीब 2 करोड़ शेयर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने पिछले सप्ताह एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये हासिल किए थे, जिससे कुल इश्यू साइज (6,560 करोड़ रुपये) में से 4,802 करोड़ रुपये पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हो गए. यदि इश्यू के पब्लिक हिस्से को कम से कम 21 गुना सब्सक्राइब किया जाता है, तो कुल सब्सक्रिप्शन राशि 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.

1 लाख करोड़ रुपये से अधिक बोली वाले पिछले आईपीओ
अगस्त 2024 में प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का 2,830 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी थी. इससे पहले, नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज़ के 3,042 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1.56 लाख करोड़ रुपये की कुल बोली मिली. टाटा टेक के आईपीओ में 4.5 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 312 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी.

इससे पहले, कोल इंडिया के 15,200 करोड़ रुपये के आईपीओ ने 2008 में 2.33 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे. इसकी बिड के लिए 4 दिन का समय मिला था. उसी वर्ष, रिलायंस पावर आईपीओ ने भी अपने चार दिवसीय बोली के दौरान 7.12 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का जीएमपी
ग्रे मार्केट एक्टिविटी पर नज़र रखने वाले कुछ प्लेटफार्मों के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) लगभग 60 रुपये तक बढ़ गया है. कंपनी के शेयरों की जबरदस्त मांग के कारण 85 प्रतिशत से अधिक का प्रीमियम दिखा रहा है.

10 जरूरी सवाल और उनके जवाब

  • कब से कब तक खरीद सकते हैं शेयर?

    आप 9 सितंबर से 11 सितंबर तक इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं.

  • एक शेयर की कीमत क्या है?

    एक शेयर की कीमत 66 रुपये से 70 रुपये के बीच रखी गई है.

  • कितने रुपये जुटाने का लक्ष्य है?

    कंपनी इस आईपीओ से कुल 6560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

  • कितने शेयर बेचे जा रहे हैं?

    कंपनी 50.86 करोड़ नए शेयर बेच रही है और पहले से मौजूद 42.86 करोड़ शेयर भी बेच रही है.

  • कम से कम कितने शेयर खरीदने होंगे?

    कम से कम आपको 214 शेयर खरीदने होंगे. यानी आपको कम से कम 14,980 रुपये लगाने होंगे.

  • शेयर मिलने की तारीख क्या है?

    आपको 12 सितंबर तक पता चल जाएगा कि आपको कितने शेयर मिले हैं.

  • शेयर कब से खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे?

    आप सेकंडरी मार्केट में 16 सितंबर से इन शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे.

  • शेयरों का हिसाब कौन रखेगा?

    केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड नाम की कंपनी इन शेयरों का हिसाब रखेगी.

  • किस एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे?

    आप इन शेयरों को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर खरीद-बिक्री कर सकेंगे.

  • अभी शेयरों की GMP क्या है?

    अभी लोगों को लग रहा है कि शेयर की कीमत 127 रुपये तक जा सकती है. यानी शेयर की कीमत 81.43% तक बढ़ सकती है.

  • Tags: Investment and return, IPO, Share market, Stock market

    [ad_2]

    Source link

    Author

    Write A Comment