[ad_1]
Last Updated:
T20 World Cup 2026: नामीबिया और जिम्बाब्वे अगले साल भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

नई दिल्ली: नामीबिया ने अगले साल भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नामीबिया ने अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल के पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को हराया. नामीबिया पिछले चार पुरूष टी-20 विश्व कप खेल चुका है और 2021 में सुपर 12 तक पहुंचा था.
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अब अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए एशिया . ईएपी क्वालीफायर से तीन कोटा स्थानों का निर्धारण होना है. नामीबिया के अलावा जिम्बाब्वे ने भी आईसीसी पुरूष टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया.
दोनों टीमें हरारे में अफ्रीका क्षेत्रीय फाइनल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जिम्बाब्वे ने कीनिया को मात दी. फरवरी मार्च 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में दोनों टीमों ने अफ्रीका से क्वालीफाई किया. जिम्बाब्वे 2024 टी20 विश्व कप में जगह बनाने से चूक गया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
[ad_2]
Source link