[ad_1]
Last Updated:
Dehradun Crime News : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में निवेश और फिर तीन गुना रकम रिटर्न की गारंटी देते हुए ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आरुषि निशंक से 4 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया।
- फिल्म में लीड रोल और 3 गुना रिटर्न का झांसा दिया गया।
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सतेंद्र बर्थवाल
देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी, अभिनेत्री और निर्माता आरुषि निशंक के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसरों, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने फिल्म में लीड रोल दिलाने और निवेश के नाम पर उनसे चार करोड़ रुपये ठग लिए. देहरादून कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. फिल्म प्रोड्यूसर्स ने आरुषि से संपर्क कर बताया कि वे “आंखों की गुस्ताखियां” नामक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म प्रोड्यूसरों, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने आरुषि को भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार की पेशकश की, लेकिन इसके लिए पांच करोड़ रुपये के निवेश की शर्त रखी. आरुषि ने चार करोड़ रुपये अलग-अलग किस्तों में जमा किए. आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि फिल्म से होने वाली कमाई का 20% हिस्सा उन्हें मिलेगा. साथ ही, यह भी कहा गया कि अगर स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो निवेश की गई राशि 15% ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी. साथ ही कहा कि रोल के बाद पैसा तीन गुना वापस लौटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विदेशी मैम पर आया छोरे का दिल, तोड़ दी सरहद की दीवार, बना डाला ठेठ बिहारन, मांग में भरा सिंदूर
1 महीने में ही 4 करोड़ ले लिए, एमओयू भी साइन किया
आरुषि को यह प्रस्ताव आकर्षक लगा, और 9 अक्टूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स व मिनी फिल्म्स के बीच एमओयू साइन किया गया. इसके बाद, 10 अक्टूबर को उन्होंने पहली किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये दिए. फिर, अलग-अलग दबाव और बहाने बनाकर 19 नवंबर को एक करोड़, 27 अक्टूबर को 25 लाख, और 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपये और ले लिए गए.
ये भी पढ़ें: जीजा को खुश करना चाहती थी साली, मौज-मौज में किया ऐसा काम, पीछे पड़ गए SP
पैसे लौटाने से किया इनकार, दी धमकियां
समय बीतने के बाद भी जब फिल्म निर्माण आगे नहीं बढ़ा, तो आरुषि ने अपनी रकम वापस मांगी. इस पर आरोपियों ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी. आरुषि की शिकायत पर देहरादून पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि आरुषि निशंक एक अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और पर्यावरणविद् हैं. उन्होंने हाल ही में “तारिणी” फिल्म में अभिनय किया है और स्पर्श गंगा अभियान की सह-संस्थापक भी हैं. इस ठगी के मामले ने फिल्म इंडस्ट्री में निवेश को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
February 08, 2025, 21:34 IST
[ad_2]
Source link