Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सैफ अली खान इन दिनों करीना, तैमूर, जेह और इब्राहिम के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर फैमिली बॉन्डिंग की फोटोज शेयर कीं.

बड़े भाई का रोल बखूबी निभा रहे हैं इब्राहिम, तैमूर और जेह संग शेयर कि PHOTOS, पापा सैफ भी आए नजर

वेकेशन पर सैफ अली खान…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • सैफ, करीना और बच्चों के साथ छुट्टियों पर
  • इब्राहिम ने शेयर की फैमिली बॉन्डिंग की फोटो
  • जनवरी में हुए जानलेवा हमले से उबर रहे सैफ

मुंबई : बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. करीना कपूर खान, बेटे तैमूर और जेह के साथ वो छुट्टियों पर निकले हैं. खास बात ये है कि इस बार सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी इस फैमिली ट्रिप में शामिल हुए हैं, जिससे ये वेकेशन और भी स्पेशल हो गया.

इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी फोटोज शेयर कीं, जिसमें वो सैफ और अपने दोनों छोटे भाइयों तैमूर और जेह के साथ पार्क में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक फोटों में चारों एक पेड़ के नीचे बैठकर मुस्कुरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में तैमूर अपने छोटे भाई जेह को क्रिकेट खेलाते नजर आ रहे हैं. ये पल बता रहा है कि खान परिवार में प्यार और खेल दोनों की गहरी पकड़ है. फोटोज में सभी एक दम प्यारे लग रहे हैं. फोटो से साफ नजर आ रहा है कि इब्राहिम को अपने पापा और भाईयों से कितना प्यार है.

दर्दनाक हमले से उभरने की कोशिश

जनवरी 2025 में सैफ अली खान के साथ एक भयावह घटना घटी थी. देर रात करीब ढाई बजे एक हमलावर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और जेह के कमरे तक पहुंच गया. सैफ ने जैसे ही हस्तक्षेप किया, उस हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. सैफ की पीठ में छह वार किए गए, जिनमें से दो उनकी रीढ़ की हड्डी के पास खतरनाक तरीके से लगे. पांच दिन के इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया.

View this post on Instagram

homeentertainment

फैमिली संग वेकेशन पर सैफ, बेटे इब्राहिम ने सौतेले भाइयों संग शेयर की तस्वीरें



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment