Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली : कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना एक टिप्पणी की थी, जो अब विवाद का कारण बन गई है. कुणाल कामरा को पहले ही तीन बार समन भेजा जा चुका है और एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट बुक माई शो ने भी उनके सभी शो और कंटेंट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. साथ ही, उनकी प्रोफाइल को भी आर्टिस्ट लिस्ट से निकाल दिया गया है।.

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने 3 अप्रैल को बुक माई शो को एक लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने आग्रह किया कि कुणाल कामरा को भविष्य में शो के लिए टिकट बेचने की इजाजत न दी जाए.

डबल रोल, हाई ऑक्टेन एक्शन – एटली की अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अल्लू अर्जुन की एंट्री से मचेगा हड़कंप! चल रही बातचीत

राहुल कनाल ने क्या लिखा पत्र में?

राहुल कनाल ने लेटर में कहा- “एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मैं ये लेटर लिख रहा हूं. मुझे जानकारी मिली है कि बुक माई शो पहले भी कुणाल कामरा को उनके शो के लिए टिकट बेचने का मंच दे चुका है. कामरा लगातार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य नेताओं का मजाक उड़ाते हैं और उन्हें बदनाम करते हैं. ये काम सिर्फ कॉमेडी नहीं है, बल्कि एक तरह की आपराधिक साजिश है.”

राहुल कनाल ने आगे कहा- “कामरा ने कई बार अपने स्क्रिप्टेड (पहले से तैयार) बयान के जरिए कानून और नैतिकता की सीमाएं पार की हैं. उनकी टिप्पणियों से समाज में गलत असर पड़ सकता है. ऐसे व्यक्ति को मंच देना, खासकर मुंबई जैसे बड़े शहर में, पबेलिक शांति के लिए खतरा बन सकता है.”

टिकट बिक्री पर रोक लगाने की मांग

उन्होंने बुक माई शो से निवेदन किया- “बुक माई शो को चाहिए कि वो कुणाल कामरा के शो को अपने प्लेटफॉर्म पर न बुक करे . उनके लिए टिकट बेचते रहना ये दर्शाएगा कि कंपनी उनकी विवादास्पद बातों का सपोर्ट कर रही है.”

राहुल कनाल ने लेटर के अंत में लिखा- “कनाल ने आखिर में भरोसा जताया कि बुकमायशो एक समझदार और जfम्मेदार कंपनी है, जो इस मामले को ध्यान से समझेगी और मुंबई जैसे बड़े और अलग-अलग तरह के लोगों वाले शहर में शांति बनाए रखने के लिए सही फैसला लेगी.”

कुणाल कामरा की नेट वर्थ कितनी है?

लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुणाल कामरा एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 2.29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और एक्स (पहले ट्विटर) पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल कामरा की अनुमानित नेट वर्थ लगभग 4 से 6 करोड़ रुपये के बीच है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा स्टैंड-अप कॉमेडी शोज और यूट्यूब चैनल से आता है. बताया जाता है कि एक स्टैंड-अप शो के लिए वो लगभग 12 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment