[ad_1]
Last Updated:
UP News: सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में माधोपुर निवासी तोशिफ का शव बाइक के नीचे दबा मिला. पुलिस और फॉरेन्सिक टीम जांच में जुटी है.

शख्स बाइक के नीचे दबा मिला.
हाइलाइट्स
- तोशिफ का शव बाइक के नीचे दबा मिला.
- पुलिस और फॉरेन्सिक टीम जांच में जुटी.
सहारनपुर: सहारनपुर के नानौता क्षेत्र के माधोपुर-अत्तेपुर रजबहे की पटरी पर शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव बाइक के नीचे दबा मिला. मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी 30 वर्षीय तोशिफ पुत्र जाबिर के रूप में हुई है, जो क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि फॉरेन्सिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
जानकारी के अनुसार, तोशिफ शुक्रवार रात से ही लापता था. शनिवार सुबह ग्रामीणों को रजबहे की पटरी पर एक बाइक के नीचे दबा हुआ शव दिखाई दिया. सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
400 करोड़ का मालिक रहता था झोपड़ी में! ना पंखा था, ना था बेड, पुलिस मारने पहुंची रेड, तो पता चला ये…
बताया जा रहा है कि तोशिफ भट्ठे पर ईंट निकासी का काम करता था और रोजाना की तरह शुक्रवार को भी काम पर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सुबह इस दर्दनाक हादसे की खबर मिली.
मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना है या किसी साजिश के तहत हत्या की गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव और आसपास के इलाके में घटना को लेकर दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
[ad_2]
Source link