Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agriculture Tips: आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऐसी चीज की खेती कर रहे हैं, कि खेत से ही उनकी फसल बिक जाती है और सीजन में लगभग 5 लाख रुपये तक कमा लेते हैं.

X

बरबता गांव के किसान ने लगाया दिमाग…खेत से ही बिक रहा खीरा…5 लाख तक कर रहा कमाई

खीरे की खेती

हाइलाइट्स

  • बरबता गांव का किसान खीरे से 5 लाख तक कमा रहे हैं
  • खीरे की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देती है.
  • खेत से ही खीरा बिक जाता है, मंडी ले जाने की जरूरत नहीं.

लखीमपुर खीरी:-  इन दिनों गर्मी के मौसम में खीरे की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में किसान खीरे की खेती से काफी अच्छी मुनाफा कमा रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक किसान के बारे में बताने वाले हैं, जो खीरे की खेती से काफी ज्यादा कमाई कर रहे हैं. यह किसान हैं यूपी के लखीमपुर जिले की भारत नेपाल सीमा पर स्थित बरबता गांव के रहने वाले किसान शारदा प्रसाद राणा, जो इस समय खीरे की खेती कर रहे हैं और 4 से 5 लाख रुपये तक बचा रहे हैं. किसान का कहना है, कि यह खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली है, तो चलिए जानते हैं, किसान से ही इस फसल के बारे में

खेत से ही बिक जाता है खीरा
किसान ने जानकारी देते हुए बताया, कि आजकल किसान उन फसलों की खेती पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जो कम समय में अच्छा मुनाफा देती हैं. यही वजह है कि भारत नेपाल सीमा पर किसान अलग-अलग फार्मिंग कर रहे हैं और कई किसानों ने परंपरागत फसल की जगह खीरे की खेती शुरू की है, जिससे उन्हें अच्छा उत्पादन तो मिली ही रहा है और अच्छी खासी कमाई भी हो रही है. किसान ने आगे बताया, कि भारत नेपाल सीमा से सटे हुए गांव होने के कारण हमे मंडी में अपना खीरा नहीं ले जाना पड़ता है. खेत से ही बिक जाता है. हम खीरे की खेती पिछले 2 सालों से कर रहे हैं, गर्मियों के मौसम में बाजारों में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. इसी वजह से कम लागत में अधिक मुनाफा खीरा की खेती कर कमाया जा सकता है.

धान गेंहूं की फसल से है ज्यादा मुनाफा
किसान ने बताया, 3 बीघा में खीरे की खेती कर रहे हैं. धान-गेहूं की फसल से अधिक फायदा है. 4 से 5 लाख रुपए मुनाफा हो रहा है. इस सीजन में खीरे की काफी ज्यादा डिमांड भी रहती है, जिससे यह हमें अच्छी कीमत देकर जाता है.

homeagriculture

बरबता गांव के किसान ने लगाया दिमाग…खेत से ही बिक रहा खीरा…5 लाख तक कमाई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment