Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बरसात का मौसम जहां एक ओर सुकून देता है, वहीं दूसरी ओर कई बीमारियों को भी दावत देता है. इन्हीं में से एक है फंगल इन्फेक्शन, जो इन दिनों तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. डॉक्टरों की मानें तो बारिश में भी…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • बरसात में फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए साफ-सफाई रखें.
  • नहाने के बाद शरीर को अच्छे से सुखाएं और सूती कपड़े पहनें.
  • संक्रमण होने पर तुरंत चर्म रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें.

मऊ. बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में देखा जा रहा है लोग अपने शरीर पर फंगस जैसी बीमारी से परेशान हो गए हैं. ऐसे में यदि आप फंगस जैसी बीमारी से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है क्योंकि लोकल 18 की टीम ने चिकित्सक से यह जाना है कि यदि फंगस जैसी बीमारी से परेशान हो जाए तो किस प्रकार से इलाज करें और किन बातों का विशेष ध्यान रखें जिससे इस बीमारी से बच सकें.

वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संतोष यादव बताते हैं कि बरसात के मौसम में देखा जाता है लोग फंगस जैसी बीमारी से परेशान हो जाते हैं. जिसका मुख्य कारण होता है लोग बारिश में भीग कर शरीर को अच्छे से सूखाते नहीं हैं. ऐसे में ओपीडी में देखा जा रहा है इस बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

ऐसे रखें ध्यान
यदि आप चाहते हैं कि इस बीमारी से दूर रहें तो अपने आसपास साफ-सफाई रखें और व्यक्तिगत हाइजीन का ध्यान रखें. डॉ. यादव बताते हैं कि नहाने के बाद सूती कपड़े से शरीर को अच्छे से सुखाएं और सूखने के बाद ही कपड़े पहनें, क्योंकि नमी की वजह से फंगस जैसी बीमारी तेजी से पनपती है.

दूसरों से बनाएं दूरी
यदि आप इस संक्रमण से ग्रसित हो चुके हैं तो खुद को दूसरों से अलग रखें और अपने कपड़ों को किसी और के संपर्क में न आने दें, क्योंकि यह एक संक्रामक बीमारी है, जो छूने से फैल सकती है.

तुरंत करवाएं चेकप
अगर संक्रमण ज्यादा बढ़ गया है या राहत नहीं मिल रही है, तो तुरंत किसी चर्म रोग विशेषज्ञ या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. यह बीमारी अगर समय रहते ठीक न हो तो काफी परेशानी खड़ी कर सकती है. इसलिए साफ-सफाई और सूखेपन का विशेष ध्यान रखें, ताकि फंगल संक्रमण से बचा जा सके.

homelifestyle

बरसात में भीगना पड़ सकता है भारी! बढ़ रहा फंगल इंफेक्शन, ऐसे रखें खुद को Safe

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment