Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agriculture News: बरसात में खीरे की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि खीरे की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देती है. खीरे की मांग ज्यादा होने से अच्छी कीमत मिलती है.

हाइलाइट्स

  • बरसात में खीरे की खेती से अच्छा मुनाफा होता है.
  • खीरे की मांग ज्यादा होने से अच्छी कीमत मिलती है.
  • कम लागत में खीरे की खेती से मोटी कमाई होती है.
अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी: बरसात के सीजन में कुछ ऐसी फसल हैं, जिसकी खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि बरसात के मौसम में हरी सब्जियों की काफी ज्यादा डिमांड रहती है. ऐसी ही एक फसल खीरे की है, जिसकी खेती से बढ़िया आमदनी हो सकती है. खीरे की अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को उसकी सही समय पर खेती और अच्छी किस्मों का चयन करना बेहद जरूरी है. खीरे में कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसकी पैदावार अच्छी होने से किसान लागत से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.

किसान सर्वेश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि इस समय हम दो बीघा में खीरा की खेती कर रहे हैं . इस समय बाजारों में ₹20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक हो रही है. जिस कारण अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है.किसान ने बताया कि यह खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली है. साथ ही कहा कि आजकल किसान उन फसलों की खेती पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जो कम समय में अच्छा मुनाफा देती हैं. यही वजह है कि जिले के कई किसान अलग-अलग फार्मिंग कर रहे हैं. वहीं कई किसानों ने परंपरागत फसल की जगह खीरे की खेती शुरू की है, जिससे उन्हें अच्छा उत्पादन तो मिली ही रहा है और अच्छी खासी कमाई भी हो रही है.

किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि मचान विधि से उन्होंने 2  बीघा में खीरे की खेती करना प्रारंभ किया है. किसान ने बताया कि इस सीजन में खीरे की काफी ज्यादा डिमांड रहती है, जिससे यह हमें अच्छी कीमत देकर के जाता है. क्योंकि इस सीजन में खीरे की पैदावार कम होती है. जिस कारण इसकी डिमांड बढ़ जाती है.

वैसे तो खीरे की खेती रेतीली दोमट व भुरभुरी मिट्टी पर भी की जा सकती है. लेकिन, इसकी खेती के लिए अच्छे जल निकास वाली बलुई एवं दोमट मिट्टी में अच्छी रहती है. किसानों को उन फसलों को उगाने पर जोर देना चाहिए, जिनमें रिस्क कम और मुनाफा ज्यादा हो. खीरा ऐसी ही एक फसल है।

homeagriculture

बरसात में यह खेती कर किसान बने मालामाल! कम लागत में हो रही मोटी कमाई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment