[ad_1]
बरेली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जिस तरह देश की पहचान थे, उन्हीं के नाम से बरेली सिटी में वाई शेप का बनाया गया अटल सेतु भी शहर की पहचान बन गया है. जिस तरह अटल जी ने देश के लोगों को जोड़ा, उनके नाम पर बना पुल बरेली से लखनऊ और बदायूं को आगरा से जोड़ रहा है. यह पुल बरेली के चौपला चौराहे पर बनाया गया है.
सोच बहुत ही दूरगामी
दरअसल, इस वाई शेप के अटल सेतु पर अलग-अलग जगह अटल बिहारी वाजपेई के विचार लिखे गए हैं, जो इस पुल को और आकर्षक बनाते हैं. बरेली के वरिष्ठ पत्रकार एवं इतिहासकार डॉ. राजेश शर्मा लोकल 18 से बातचीत के दौरान कहते हैं कि लोग अटल जी के भाषण सुनने के लिए बेताब रहा करते थे. उनका कवि हृदय था. अटल सेतु पर जिस तरह उनके व्यक्तित्व को दर्शाता गया है, वह सराहनीय है. जिस किसी ने भी इस पुल का यह नाम सोचा है उसकी सोच बहुत ही दूरगामी रही होगी. अटल जी ने अपने शासन में भारत को जोड़े रखने का काम किया. यह पुल भी शहर को जोड़ने का काम कर रहा है.
अटल सेतु का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था. अटल सेतु पुलिस लाइन के पास स्थित एक फ्लाईओवर है. यह बीच शहर में शाहजहांपुर-रामपुर रोड पर है. इसके बनने से जाम की समस्या से निजात मिल गई है. सिटी स्टेशन से शुरू होने वाले इस सेतु का एक छोर पटेल चौक और दूसरा छोर पुलिस लाइन की ओर उतरता है. कुछ महीने पहले ही इस पुल पर 190 लाइटें लगाई गई थीं. जिसने इस सेतु की खूबसूरती बढ़ा दी. स्ट्रीट लाइट न होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 19:17 IST
[ad_2]
Source link