Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Success Story UPSC 2024 Toppers UPSC : कल्पना ने 2020 से ही तैयारी करनी शुरू कर दी थी. इससे पहले भी उन्होंने अटेम्प्ट दिए लेकिन सफलता नहीं मिली. 2022 में इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन…

X

बरेली की बहू ने UPSC में गाड़े झंडे, 76th रैंक लाकर बनीं IAS, पति को श्रेय

कल्पना रावत का पूरा परिवार.

हाइलाइट्स

  • कल्पना रावत ने UPSC 2024 में 76वीं रैंक हासिल की.
  • कल्पना रावत IAS सूर्य प्रताप सिंह की पत्नी हैं.
  • परिवार ने बरेली में ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया.

UPSC 2024 Toppers Kalpana Rawat/बरेली. झुमका सिटी की कल्पना रावत ने कमाल कर दिया है. पिछले दिनों घोषित UPSC 2024 Final Result में उन्होंने 76वीं रैंक हासिल की. कल्पना IAS सूर्य प्रताप सिंह की पत्नी हैं, जो इस समय बिहार में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. नतीजे जारी होने के बाद कल्पना आज बिहार से अपने ससुराल बरेली पहुंचीं. इस मौके पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से परिजनों ने अपनी बहू का स्वागत किया. परिवार ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी. इस मौके पर IAS सूर्य प्रताप सिंह ने Local 18 से कहा कि ये मेरे लिए गौरव का क्षण है. महिला सशक्तिकरण का अच्छा उदाहरण है. महिलाएं निर्णायक पदों पर पहुंच रही हैं. पिछले साल भी कई महिलाओं ने ये परीक्षा पास की थी. इस बार उससे भी ज्यादा सफल हुई हैं.

कल्पना के ससुर बाबू राम गंगवार ने बताया कि ये पल उनके चमत्कार से कम नहीं है. वे हमेशा से ही चाहते थे कि उनकी बहू ऊंचाइयों के शिखर को छुए. हमारे बच्चे ऐसे ही निरंतर प्रयास करते रहें और सफलता को हासिल करते रहें. आज बहुत अच्छा लग रहा है.

कोविड के कारण छोड़ी कोचिंग

कल्पना रावत ने बताया कि उन्होंने 2020 से ही अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी थी. इससे पहले भी उन्होंने अटेम्प्ट दिए लेकिन सफलता नहीं मिली. 2022 में इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन फाइनल लिस्ट में नहीं आ पाईं. कल्पना कहती हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी प्रीलिम्स में आती थी. वो उनसे आसानी से नहीं हो पाता था. कल्पना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को दिया. जब भी अपने पति को काम करते देखतीं, उन्हें प्रेरणा मिलती. 2020 में कोचिंग की लेकिन कोविड के कारण पूरी नहीं कर पाईं. आगे की पढ़ाई सेल्फ स्टडी से की.

homeuttar-pradesh

बरेली की बहू ने UPSC में गाड़े झंडे, 76th रैंक लाकर बनीं IAS, पति को श्रेय

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment