Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bareilly Latest News: यूपी के बरेली के झुग्गी-झोपड़ियों में पुलिस किन लोगों को खोज रही है, और क्या है ऑपरेशन तलाश. किस-किसको हो सकता है इससे खतरा. आइए यह जानते के लिए एक नजर आर्टिकल को पढ़ते हैं…

बरेली के झुग्गी-झोपड़ियों में किसको ढूंढ रही पुलिस? क्या है ऑपरेशन तलाश, किसको है इससे खतरा…

बरेली में शुरू ऑपरेशन तलाश.

रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना 

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने रोहिंग्या बांग्लादेश और संदिग्ध लोगों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन तलाश आज से शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों की माने तो बरेली में रोहिंग्या, बांग्लादेश के लोगों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन तलाश शासन के आदेश पर चलाया गया है. यह ऑपरेशन तलाश अगले एक पखवाड़ा तक चलेगा, जिसमें झुग्गी झोपड़ी या डेरा डालकर रह रहे लोगों की बेहद ही गंभीरता से कुंडली खंगाली जाएगी कि आखिर उनका बैकग्राउंड क्या है? और वह किस आधार पर बरेली में रह रहे हैं. फिलहाल अचानक से शुरू हुए इस ऑपरेशन तलाश के होने से हड़कंप मच गया है.

बांग्लादेश और पाकिस्तान के नापाक रवैया से अब शासन की नजर सख्त हो गई है. इसी को लेकर शासन के निर्देश पर अब बरेली में रोहिंग्या और बांग्लादेश के साथ-साथ संदिग्धों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन तलाश शुरू कर दिया गया है. दरअसल खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि उत्तर प्रदेश के बरेली सहित कई जिलों में रोहिंग्या और बांग्लादेश के नागरिक पिछले लंबे समय से छुप कर रह रहे हैं. जिनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी वह दशकों से बरेली में बसे हुए हैं.

सेना का जवान पहुंचा रेलवे स्टेशन, पीछे-पीछे आया पुलिस अफसर, बोला- ‘मैं तुझको…’, नजारा देख मची भगदड़

बरेली पुलिस अपने इस ऑपरेशन तलाश के दौरान ऐसे लोगों को ढूंढने के साथ ही उनकी कुंडली भी खंगालने लगी कि आखिर वह कैसे और किन दस्तावेजों के साथ हिंदुस्तान में रह रहे हैं? अगर ऐसे लोगों ने फर्जी तरह से दस्तावेज हासिल भी कर लिए हैं, तो उन पर बेहद ही कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. फिलहाल बरेली पुलिस ने अपना यह ऑपरेशन तलाश आज से शुरू कर दिया है.

फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने शासन के आदेश पर ये ऑपरेशन तलाश आज से शुरू कर दिया है. जिसके लिए जिले के सभी थाना इलाकों में यह ऑपरेशन चलाया जाएगा. जिसमें हल्का के बीट सिपाही से लेकर थानेदार और अधिकारियों तक झुग्गी झोपड़ी रोड किनारे डेरा खगाल कर इस ऑपरेशन तलाश को पूरा करेंगे. तो अब देखना यह है कि बरेली पुलिस को इस ऑपरेशन तलाश में कितनी बड़ी कामयाबी मिलती है?

authorimg

अभिजीत चौहान

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

बरेली के झुग्गी-झोपड़ियों में किसको ढूंढ रही पुलिस? क्या है ऑपरेशन तलाश

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment