Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

बरेली के बटलर प्लाज़ा के सामने मुरादाबादी दाल का स्टॉल मशहूर है. दुकानदार रजत की दाल का स्वाद मुरादाबाद जैसा है. छोले कुलचे, दाल कचौरी भी मिलते हैं.

X

बरेली के फेमस है मुरादाबादी दाल, सिविल लाइंस बटलर प्लाजा के सामने लगती है लंबी

मुरादाबादी दाल का स्टॉल मशहूर

हाइलाइट्स

  • बरेली के बटलर प्लाज़ा के सामने मुरादाबादी दाल का स्टॉल मशहूर है.
  • छोले कुलचे, दाल कचौरी और आलू कचौरी भी मिलते हैं.
  • ग्राहक मुरादाबादी दाल के स्वाद को बहुत पसंद कर रहे हैं.

बरेली : बरेली अपने स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है और यहां एक से बढ़कर एक स्टॉल मिल जाएंगे. आज हम बात करेंगे मुरादाबादी दाल की, जो बरेली में खूब प्रसिद्ध है. इसकी खुशबू दूर-दूर तक जाती है और लोग दूर-दूर से इसे खाने आते हैं. मुरादाबाद की दाल जैसी पूरे भारत में प्रसिद्ध है, वैसा ही स्वाद देने के लिए बरेली के बटलर प्लाज़ा के सामने मुरादाबादी दाल का स्टॉल लगाया गया है.

क्या-क्या मिलता है
यहां आपको बिलकुल मुरादाबाद जैसी दाल खाने को मिलेगी. आप सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक कभी भी यहां दाल का लुत्फ़ उठा सकते हैं. दुकानदार रजत ने बताया कि उनकी दाल में बिलकुल मुरादाबादी स्वाद है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. दाल के अलावा यहां और भी कई तरह के स्ट्रीट फूड मिलते हैं जैसे ₹40 के छोले कुलचे, दाल कचौरी और आलू कचौरी.

ग्राहकों का क्या है कहना
यहां आने वाले ग्राहक बताते हैं कि उन्हें यहां की दाल का स्वाद बिलकुल मुरादाबाद जैसा लगता है और यह बहुत ही स्वादिष्ट है. कई ग्राहक तो ऐसे हैं जो काफी समय से यहाँ दाल खाने आ रहे हैं. बरेली के लोग इस मुरादाबादी दाल को बहुत पसंद कर रहे हैं.

homelifestyle

बरेली के फेमस है मुरादाबादी दाल, सिविल लाइंस बटलर प्लाजा के सामने लगती है लंबी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment