[ad_1]
बरेली: नाथनगर बरेली एक बड़ा उत्सव मना रही है. यह उत्सव भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है जोकि सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बरेली के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के ग्राउंड में बरेली महोत्सव आयोजित कराया गया, जिसमें खाने के कई स्टॉल्स, सजावट के लिए भारत के अजूबों के स्ट्रक्चर, कपड़ों की दुकानें सजाई गई हैं. कुल मिला के इस महोत्सव में आयोजित यह मेला लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रहा है और लोग इस मेले का काफी लुत्फ उठा रहे हैं.
कश्मीरी प्रोडक्ट के अलावा यहां मिलेगी मुंबई की भेलपुरी
महोत्सव में आयोजित इस मेले में घूमने आए लोगों के लिए मुंबई की मशहूर भेलपुरी, कपड़ों में कश्मीर के प्रोडक्ट, वैष्णवी का हॉट पिज़्ज़ा के अलावा लोगों को और लाभान्वित करने के लिए एफिल टावर, गेटवे ऑफ़ इंडिया, आदि दुनिया के अजूबों का स्ट्रक्चर लगाया गया है. इन सबके अलावा लोगों को वहां खाने के लिए आलू के पराठे, हलवा और पिज्जा आदि उपलब्ध है.
महोत्सव में आए लोगों का क्या है कहना
इस महोत्सव में मेला घूमने आए लोगों ने हमें खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें यह मेला काफी अच्छा लगा और आज से पहले उन्होंने इस तरह का भव्य मेला कभी नहीं देखा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मेले में उन्हें जगमगाती रोशनी और खाने-पीने की दुकानों ने अपनी और आकर्षित कर किया.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 13:18 IST
[ad_2]
Source link