Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

बरेली में इस जगह ‘खुलेआम’ बिक रहा राजस्थानी गोलगप्पा, दूर तक लग रही लंबी लाइन

बरेली: औरतों के सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड गोलगप्पे और भेलपुरी के बारे में कौन नहीं जानता. लेकिन जब बात हो राजस्थान की फेमस भेलपुरी और गोलगप्पे की तो बात ही कुछ और है. क्या आपको पता है कि राजस्थान के गोलगप्पे और भेलपुरी के स्वाद का लुत्फ बरेली में भी उठाया जा सकता है.

जी हां, बरेली के राजेंद्र नगर में करीब 22 साल से राजस्थान के रहने वाले रमेश ‘राजस्थान की फेमस भेलपुरी’ के नाम से भेलपुरी का ठेला लगाते आ रहे हैं. इनके ठेले पर गोलगप्पे के अलावा भेलपुरी और दही बताशे जैसी कई वैरायटी उपलब्ध है. भेलपुरी 50 रुपए प्लेट है जबकि 20 रुपए के पांच गोलगप्पे
खाए जा सकते हैं. इनका ठेला इतना फेमस है कि भेलपुरी खाने के लिए लोग दूर-दराज से आकर इनके स्टॉल पर लाइन लगते हैं.

कितने बजे जाएं खाने
लोकल 18 से बातचीत में रमेश बताते हैं कि वे यहां करीब 22 सालों से गोलगप्पा और भेलपुरी बेचते आ रहे हैं. इससे पहले उनके भाई इस ठेले पर गोलगप्पे और भेलपुरी बेचा करते थे. सर्दियों में आप यहां दिन में तीन बजे से ही गोलगप्पा खाने आ सकते है. जबकि गर्मियों में दोपहर चार बजे से रमेश के फेमस राजस्थानी गोलगप्पे बिकने लगते हैं. यहां उनके हाथ के गोलगप्पे खाने लोग काफी दूरदराज से पहुंचते हैं.

हाइजीन का पूरा ध्यान
रमेश की स्टॉल पर गोलगप्पे खा रहे एक ग्राहक कहते हैं कि उन्हें यहां के बने गोलगप्पे काफी पसंद हैं. यहां की भेलपुरी भी काफी स्वादिष्ट है. रमेश की साफ-सफाई और हाइजीन की वो तारीफ करते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 22:27 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment