Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

बरेली से गुजरने वाले नहीं कर सकते इस दुकान को नजरअंदाज, बेहत खास है यहां का स्वाद, दूर-दराज से आते हैं लोग

बरेली: खाने-पीने के शौकीनों के लिए बरेली से 22 किलोमीटर दूर नवाबगंज कस्बे के रिछोला में स्थित शंकर स्वीट्स किसी स्वर्ग जैसा है. पिछले 70 सालों से यह दुकान अपनी स्वादिष्ट मिठाइयों, तीखे पकोड़ों, समोसे और खासतौर पर लस्सी के लिए प्रसिद्ध है. मिठाई लेने के लिए आप सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक इस दुकान पर जा सकते हैं. सालों पुरानी इस दुकान का स्वाद और इसकी पहचान इस कदर है कि यहां से निकलने वाले राहगीर रुककर अपने पसंदीदा फूड आइटम जरूर खाते हैं.

आने-जाने वालों की पसंदीदा दुकान
नवाबगंज में तहसील के पास स्थित इनकी ये दुकान काफी पुरानी है जो करीब 70 वर्षों से चल रही है. जबकि उनकी नई दुकान नवाबगंज-पीलीभीत रोड पर खोली गई है. यह स्थान बरेली और पीलीभीत से आने-जाने वाले खाने के शौकीनों से भरा रहता है. एक दुकान पर मिली सफलता के बाद इन्होंने दूसरी दुकान खोली.

कमा चुकी है नाम
शंकर स्वीट्स की लस्सी, तीखे पकोड़े, समोसे और देसी घी की मिठाइयों की अलग-अलग वैरायटी नवाबगंज क्षेत्र में खासा नाम कमा चुकी है. इनकी नई दुकान पर रसीली मिठाइयों के अलावा पनीर और ओरियो जैसी खास मिठाइयां भी उपलब्ध हैं. शुद्ध देसी घी और खास मसालों से तैयार इन व्यंजनों का स्वाद हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है.

दादा जी ने की थी शुरुआत
शंकर स्वीट्स के मालिक ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि इस दुकान की शुरुआत उनके दादा जी हरिशंकर प्रसाद ने की थी. यह दुकान नवाबगंज के तहसील के पास स्थित है, जहां समोसे, पकौड़े और लस्सी विशेष रूप से लोकप्रिय हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मिठाइयां हाथों से तैयार की जाती हैं और लोगों को घर जैसा स्वाद देने का प्रयास किया जाता है.

कस्टमर्स का क्या है कहना
दुकान पर मिठाई लेने आए ग्राहकों ने बताया कि शंकर स्वीट्स की मिठाइयों जैसा स्वाद कहीं और नहीं मिलता. यह दुकान नवाबगंज और आसपास के क्षेत्रों में मिठाई और अन्य व्यंजनों के लिए सबसे भरोसेमंद जगह है. इस दुकान पर रसीली मिठाइयों के अलावा देसी घी से बनी कई वैरायटी मौजूद हैं. पनीर और ओरियो से बनी मिठाइयां भी ग्राहकों को खूब पसंद आती हैं. दुकान सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहती है.

Tags: Bareilly news, Food 18, Local18, News18 uttar pradesh

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment