[ad_1]
Last Updated:
Top 5 school Ballia: आज हम आपको बलिया जनपद के पांच ऐसे स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एडमिशन कराने के लिए अभिभावक बड़े उत्सुक नजर आते हैं. यह वही प्रख्यात स्कूल हैं, जिससे पढ़ाई कर बच्चे देश दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. विस्तार से जानिए…

जिले के प्रख्यात विद्यालयों की बात हो और सनबीम का नाम न आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है. फिलहाल इसके प्रति अभिभावकों का विश्वास बढ़ता जा रहा है. हर साल इस स्कूल से छात्र-छात्राएं टॉप करते हैं. इस स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन कराना अभिभावक सौभाग्य समझते हैं. यहां के बच्चे देश दुनिया में हर क्षेत्र में अपना प्रथम लहरा रहे हैं. यही नहीं यहां के बच्चे इतने तेज होते हैं, की कक्षा 6, 7 और 8 वाले भी भारत सरकार से पेटेंट प्राप्त कर लिए हैं. बीच-बीच में यहां बाहर से एक्सपर्ट भी बुलाए जाते हैं. यह स्कूल अग्रसंडा में स्थित है.

आरके मिशन जिले का एक प्रतिष्ठत विद्यालय है, जहां के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं. पल्लव सिंह पूर्वांचल का एक मात्र विद्यार्थी है, जो इंडियन आर्डिल में टॉप 10 में रहा है. नेशनल जूनियर हॉकी में अमन ने उत्तर प्रदेश टीम को गोल्ड मेडल दिलाया है. कई बच्चे आईआईटी और मेडिकल में नाम रोशन कर रहे हैं. यह स्कूल बलिया जनपद के सागरपाली में स्थित है.

जयपुरिया स्कूल बलिया मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर गड़वार रोड में स्थित है. यहां तमाम सुविधा होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए उत्सुक रहते हैं. यहां का रिजल्ट मिनिमम 90 परसेंटेज के आसपास जाता है. यहां के भी बच्चे हर फील्ड में नाम रोशन कर रहे हैं.

यह जिले के धरहरा क्षेत्र में स्थित है. इसको सेंट जेवियर स्कूल के नाम से जाना जाता है. यहां के भी बच्चे हर साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप करते हैं. यह स्कूल बाहर से जितना सुंदर है, उतना ही अंदर से भी आकर्षित है. यहां पढ़ने वाले शिक्षक काफी अनुभवी बताए जाते हैं.

यह जनपद के बसंतपुर में स्थित सूर्य बदन विद्यापीठ है, यह स्कूल भी कई मायने में बेहतर बताया जाता है. यहां से पढ़े हुए तमाम बच्चे सफल हुए हैं. यह स्कूल गरीब बच्चों पर भी खास ध्यान रखता है. परिवार की स्थिति के हिसाब से विद्यालय परिवार भी बच्चों की मदद करता है. यहां के भी बच्चे हाई स्कूल और इंटर में टॉप करते हैं.
[ad_2]
Source link