Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

बलिया में बैंक मैनेजर पति के धोखे की कहानी सुनाने वाली महिला निकली फ्रॉड, ब्लैकमेल कर ऐंठती थी पैसे

बलिया: आइल हीतई में चार दिन खातिर बाकी हलफा मचा के गइल..यह गाना अलीगढ़ से बलिया में आई एक दुल्हन पर सटीक बैठ रहा है. बात दो दिन पहले की है जब एक दुल्हन अलीगढ़ से 700 KM चलकर बलिया के बांसडीह कोतवाली थाना पहुंचती हैं. वह यहां पति से मिले धोखे की शिकायत करती है. इसके बाद, थाने के सब इंस्पेक्टर सहित अन्य 4 लोगों को महिला अपने बैंक मैनेजर पति के ऑफिस सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहुंच जाती है. यहां आते ही वह बैंक के ब्रांच मैनेजर को अपना पति बताने लगती है और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू करती है. अपना वीडियो भी वायरल कर देती है.

वीडियो वायरल होने के बाद 2 दिनों तक यह महिला सुर्खियों में बनी रही. जब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आई तो पूरी कहानी पलट गई. यह पूरा मामला फर्जी और पैसों की डिमांड से जुड़ा दिखने लगा. मामला कुछ ऐसा निकला कि बैंक मैनेजर को अंजली नाम की इस महिला की मदद करना ही भारी पड़ गया.

मदद से शुरू हुई थी ब्लैकमेलिंग की कहानी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा कैथवली बलिया के बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार मझवार ने बताया कि यह पुरानी कहानी है. इनको ब्लैकमेल करके पैसा लिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इस महिला से उनकी पहली मुलाकात पहली ज्वाइनिंग के समय ही सन 2011 में अलीगढ़ में हुई थी. महिला प्रदीप के ब्रांच में खाता खुलवाने आई थी. इसके बाद उसे फंसे हुए पैसों का प्रदीप ने बैंक के नियमों के तहत 3 लाख रुपए में सेटेलमेंट करा दिया. इससे खुश होकर महिला के परिजनों ने बैंक मैनेजर को खाने पर बुलाया और खूब फोटो शूट किया. इसी फोटो से कहानी शुरू हुई.

यह भी पढ़ें: प्यार के बाद शादी और फिर ट्रांसफर कराकर फरार हुआ मैनेजर पति, पत्नी ने 700 KM दूर बलिया में ऐसे पकड़ा

सिपाही भी निकला शातिरबाज
डेढ़ साल बाद अलीगढ़ से इस बैंक मैनेजर का ट्रांसफर गोरखपुर हो गया. अब यहां बन्ना देवी अलीगढ़ थाने पर एक सिपाही विनोद कुमार चौधरी थे. सिपाही ने मैनेजर को एसएचओ बनकर फोन कर धमकाया कि अगर उन्होंने महिला का कहना नहीं माना तो छवि खराब हो जाएगी. फर्जी दरोगा बने शख्स ने मैनेजर को डराया कि भले आप ने कुछ नहीं किया लेकिन आपको फंसाने के लिए लड़की का बयान ही काफी है. आप पैसा जल्द भेज दीजिए. मैनेजर के पास इस बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग हैं. मैनेजर ने लड़की और इस सिपाही के खाते में पैसे भी भेजे.

कोर्ट का आदेश
मैनेजर ने कहा कि, जबरदस्ती बंदूक की नोक पर माला पहनवा कर फोटो खिंचवाया गया. फोटो में साफ क्लियर है कि यह फर्जी शादी है. यहां तक कि कोर्ट ने भी इस शादी को 7/8/2024 को शून्य घोषित कर दिया है. बैंक मैनेजर का आरोप है कि, बलिया में भी यह महिला स्थानीय SI सागर सिंह रंगू से मिलकर उनसे पैसा ऐंठना चाहती थी.

Tags: Ballia news, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment