[ad_1]
Last Updated:
पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच में खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के स्पिनर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग करने का आरोप लगाया. …और पढ़ें

कॉलिन मुनरो ने इफ्तिखार अहमद पर लगाया चकिंग का अरोप.
हाइलाइट्स
- कॉलिन मुनरो ने गेंदबाजी का एक्शन करके दिखाया
- इफ्तिखार अहम पर चकिंग का लगा आरोप
- रिजवान ने मुनरो से की बहस
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग का वर्तमान सीजन खेल से ज्यादा विवादों में है. मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच में उस समय खिलाड़ी आपस में लड़ने लगे जब बल्लेबाज ने विपक्षी टीम के गेंदबाज पर चकिंग का अरोप लगाया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद पर गलत तरीके से गेंदबाजी का आरोप लगाया. मामला इतना बढ़ गया कि कप्तान मोहम्मद रिजवान शिकायत करने वाले बल्लेबाज से लड़ने स्ट्राइक एंड पर पहुंच गए. कॉलिन मुनरो ने इस दौरान अपनी कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करते हुए दिखाया कि किस तरह से इफ्तिखार गलत तरीके से उन्हें गेंदबाजी कर रहे हैं. मामले को बिगड़ता देख अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा.
यह घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की रन चेज के 10वें ओवर में तीसरी गेंद के बाद हुई. इफ्तिखार ने एक यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसे कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया. हालांकि मुनरो उस डिलीवरी से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने गेंदबाज पर चकिंग का दावा किया. मुनरो का कहना था कि इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) गलत तरीके से गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी कोहनी गेंदबाजी के दौरान सही से नहीं मुड़ रही थी.आईसीसी नियम के मुताबिक एक गेंदबाज को अपने हाथ को 15 डिग्री से अधिक सीधा करने की अनुमति नहीं होती है.
सचिन या विराट? कौन है सबसे ज्यादा अमीर…रिटायरमेंट के बाद मास्टर ब्लास्टर कहां कहां से कर रहे कमाई
Colin Munro accuses Iftikhar Ahmed of chucking in PSL game.
pic.twitter.com/OujiNbxN19— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 23, 2025
[ad_2]
Source link