[ad_1]
Mahakumbh Mela 2025 Live : आज बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में भक्त स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी ने पुलिस को खास निर्देश दिए हैं.
Mahakumbh Mela 2025 Live : महाकुंभ मेले में महासंवाद, क्या बोले संत
संगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में सनातन बोर्ड और हिंदू राष्ट्र के बाद अब श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने की भी मांग जोर पकड़ने लगी है. श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने को लेकर महाकुंभ मेले में शनिवार एक फरवरी को महासंवाद का आयोजन किया गया. महाकुंभ मेले के सेक्टर 16 के मुक्ति मार्ग पर श्री रुक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी राजेश्वर माऊली सरकार की अगुवाई में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति और मंदिर निर्माण के लिए महाकुंभ से महासंवाद का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए साधु संतों ने एक स्वर में श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुक्ति की मांग उठाई है. महासंवाद में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि यह सनातन का उदय काल है. इस समय अगर श्री कृष्ण जन्मभूमि को हम मुक्त नहीं करा पाए तो यह कभी नहीं हो सकेगा.
Mahakumbh Mela 2025 Live : महाकुंभ मेले के एक टेंट में लगी आग
प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग. आग लगने से एक टेंट जलकर राख हुआ. सूचना पर तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची. पुल संख्या 14 से गाड़ियां रवाना हुई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. समय रहते आग बुझने से टला बड़ा हादसा. अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है. सीएफओ प्रमोद कुमार शर्मा का दावा अग्निकांड में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
[ad_2]
Source link