[ad_1]
Last Updated:
Basti UP Rojgar Mela 2025: यूपी के बस्ती जनपद में बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में युवक और युवतियों को बढ़िया कंपनी में नौकरी मिलेगी. यह मेला 21 मार्च को राजकीय आईटीआई कैंपस …और पढ़ें

Local 18
हाइलाइट्स
- बस्ती में 21 मार्च को रोजगार मेला आयोजित होगा.
- रोजगार मेले में 100 पदों पर भर्ती की जाएगी.
- चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और सुविधाएं मिलेंगी.
बस्ती: यूपी में बस्ती जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी है. जनपद में उनकी बेरोजगारी को दूर करने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह मेला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एमसीसी, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. यह रोजगार मेला राजकीय आईटीआई कैंपस कटरा बस्ती में 21 मार्च सुबह 10:00 बजे आयोजित होगा.
जानें कौन सी कंपनी करेगी भर्ती
आईटीआई के प्रधानाचार्य ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि रोजगार मेले में प्लेसमेंट एजेंसी, शिवम इंटर प्राइजेज के माध्यम से अशोका लीलैण्ड रूद्रपुर, उत्तराखण्ड की कंपनी भर्ती प्रक्रिया के लिए आ रही है. जहां बेरोजगार युवाओं को नौकरी बढ़िया कंपनी में नौकरी मिलेगी.
जानें क्या होगी पात्रता
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई से दो वर्षीय व्यवसाय में उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. कुल 100 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें सिर्फ पुरुषों के लिए पद है. चयन प्रक्रिया परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगी. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
जानें क्या-क्या लाना होगा दस्तावेज
इस रोजगार मेले में जो अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अपने शैक्षिक और तकनीकी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और रिज्यूम के साथ को साथ लेकर आना होगा. जहां चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन पैकेज के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों को 11951 रुपए से 15308 रुपया तक का मासिक वेतन मिलेगा. इसके अतिरिक्त उन्हें सब्सिडाइज्ड लंच/डिनर का 1000 का अटेन्डेस बोनस, निःशुल्क यूनिफार्म, पीएफ, ईएसआईसी और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
[ad_2]
Source link