Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Deva Song Bas Tera Pyaar Hai: ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कपूर और विशाल मिश्रा का नया रोमांटिक ट्रैक ‘बस तेरा प्यार है’ रिलीज होते ही छा गया. शाहिद कपूर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रहा है. गाना लोगों को भा गया …और पढ़ें

‘बस तेरा प्यार है’ से चमके शाहिद कपूर, रिलीज होते ही छाया गाना, ‘कबीर सिंह’ की दिलाई याद

‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी.

हाइलाइट्स

  • शाहिद कपूर का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ रिलीज होते ही छा गया.
  • शाहिद और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री ने गाने को खास बनाया.
  • विशाल मिश्रा ने गाने को कंपोज और गाया है.

नई दिल्ली: फिल्म ‘देवा’ का रोमांटिक गाना ‘बस तेरा प्यार है’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसे जी म्यूजिक ने रिलीज किया. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की शानदार केमिस्ट्री के साथ यह पावरफुल रोमांटिक ट्रैक वैलेंटाइन वीक में म्यूजिक चार्ट्स पर राज करने के लिए तैयार है. म्यूजिक वीडियो देखने के बाद लोगों को ‘कबीर सिंह’ याद आ रही है. गाने में शाहिद कपूर का कबीर सिंह जैसा इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है.

गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया और गाया है. इसे राज शेखर ने लिखा है. गाना ‘बस तेरा प्यार है’ इश्क की गहराई को बखूबी बयां करता है. ‘कबीर सिंह’ के ब्लॉकबस्टर म्यूजिक के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर विशाल मिश्रा की सोलफुल आवाज से दर्शकों के दिलों में उतर गए हैं. इस गाने की इमोशनल डेप्थ और मेलोडी इसे शानदार रोमांटिक ट्रैक बना रहे हैं, जो वैलेंटाइन वीक के लिए एकदम परफेक्ट है!

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने ‘बस तेरा प्यार है’ को और भी खास बना दिया है. उनकी शानदार बॉन्डिंग इस गाने को एक अलग ही मैजिकल टच देती है, जिससे हर उम्र के फैंस इससे जुड़ाव महसूस कर रहे हैं. दिल को छू लेने वाले म्यूजिक के लिए मशहूर विशाल मिश्रा ने एक बार फिर ऐसी रोमांटिक मेलोडी तैयार की है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है और लंबे समय तक याद रह जाएगी.

दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म
वैलेंटाइन डे से पहले शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का ‘बस तेरा प्यार है’ हर जगह प्यार का नया एंथम बनने को तैयार है. फिल्म देवा को मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एन्ड्रूज ने डायरेक्ट किया है. 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई ‘देवा’ थिएटर्स में अब भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और अपनी रोमांचक कहानी से सबका दिल जीत रही है.

homeentertainment

‘बस तेरा प्यार है’ से चमके शाहिद कपूर, रिलीज होते ही छाया गाना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment