[ad_1]
Last Updated:
MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस दनदनाती बस स्टैंड पहुंची. पुलिस ने बुर्का में एक लड़की को देखा तो उससे पूछताछ की, जब सच सामने आया तो सब दंग रह गए.

प्रेमी के संग प्रेमिका भागी.
हाइलाइट्स
- सिवनी में बुर्का पहने लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया.
- पूछताछ में सच सामने आया तो सब दंग रह गए.
सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बस स्टैंड पर एक युवती बुर्का पहनकर घूम रही थी. तभी पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जैसे ही युवती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. उसके साथ एक युवक भी था. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया.
यह है मामला
मामला सिवनी जिले का है. यहां 19 साल की युवती का 22 वर्ष के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने घर से भागने का फैसला ले लिया. युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भागकर इंदौर जाने की फिराक में थी. मगर, कोतवाली पुलिस की सतर्कता की वजह से दोनों ज्यादा दूर नहीं जा सके.
शादी के बीच किचन में घुसे दूल्हा-दुल्हन, नहीं हुआ जरा सा सब्र, देख मेहमान हुए पानी-पानी
पुलिस की पैनी नजर
इधर, युवती ने घरवालों और पुलिस से बचने के लिए अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का भी पहन रखा था. मगर, पुलिस भी कम नहीं थी. वह पुलिस की नजरों से बच नहीं पाई. बस स्टैंड पर पुलिस को उन पर शक हुआ. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों सिवनी से भागकर इंदौर जाने वाले हैं. वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है. इसी वजह से उसने घर से भागने का फैसला किया. हालांकि, कोतवाली पुलिस ने तुरंत सिवनी पुलिस और दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी और उन्हें छिंदवाड़ा बुलाया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को सुरक्षित रूप से रखा है. उनके घरवालों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
[ad_2]
Source link