Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bandgee Kallra House Looted: ‘बिग बॉस 11’ फेम एक्ट्रेस बंदगी कालरा के घरवालों पर मुसीबत आई है. दरअसल, एक्ट्रेस की बहन की शादी की तैयारियों में उनका परिवार जुटा था, लेकिन एक हादसे के बाद सबकुछ बर्बाद हो गया. एक्…और पढ़ें

बहन की शादी से पहले हुआ बड़ा हादसा, ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस के घर लूट! बीजेपी से लगाई मदद की गुहार

बंदगी कालरा ‘बिग बॉस 11’ से मशहूर हुई थीं. (फोटो साभार: Instagram@bandgeekallra)

हाइलाइट्स

  • बंदगी कालरा के घर में लूट, शादी की तैयारी में बाधा.
  • पुलिस की निष्क्रियता से बंदगी कालरा नाराज.
  • बीजेपी से मदद की गुहार लगाई.

नई दिल्ली: एक्ट्रेस बंदगी कालरा ने इंस्टाग्राम के जरिये घर में हुई लूट के बारे में बताते हुए दर्द बयां किया है. मामले में पुलिस के ढुलमुल रवैये की भी आलोचना की है. बंदगी कालरा का कहना है कि वारदात के 30 घंटे बाद भी पुलिस एक्शन लेने में नाकाम रही है. उन्होंने घटना के बाद की फोटोज शेयर करके हालात की भयावहता की ओर ध्यान दिलाया है. एक्ट्रेस और उनका परिवार वारदात से इसलिए भी परेशान है क्योंकि यह उनकी बहन की शादी से ठीक पहले हुई है.

बंदगी कालरा को ज्यादातर लोग ‘बिग बॉस 11’ की वजह से जानते हैं, जिसमें वे कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की तस्वीर में दरवाजे का ताला टूटा दिख रहा है. लुटेरे घर से नकदी और महंगे सामान लूट ले गए हैं. एक्ट्रेस ने घटना पर अपना दुख जताया. वे पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैंने कभी खुद को इतना असहाय महसूस नहीं किया. जिस तरह चीजें हो रही हैं, उससे मुझे उनकी नैतिक जिम्मेदारी और विश्वसनीयता पर संदेह हो रहा है. मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, ताकि अंदर ही अंदर मामला सुलट जाए. मुझे सिस्टम से बहुत निराशा हुई है. मैं हमेशा से जानती थी, लेकिन अब इसका सामना कर रही हूं. लोग पूछते हैं कि क्यों मैं भारत से बाहर जाना चाहती हूं.’

(फोटो साभार: Instagram@bandgeekallra)

बीजेपी से लगाई मदद की गुहार
बंदगी कालरा ने अगले नोट में घटना को लेकर अपडेट दिया, ‘दो दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अब तक कुछ नहीं किया है. कोई जांच नहीं, किसी से पूछताछ नहीं, न ही कैमरा फुटेज की जांच.’ उन्होंने दिल्ली की बीजेपी पार्टी को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई. वे आगे लिखती हैं, ‘मुझे समझ नहीं आता कि वे किस चीज का इंतजार कर रहे हैं. वे तब एक्शन लेंगे, जब मेरा पर्सनल डेटा लीक हो जाएगा?’

वीडियो बनाकर बयां करेंगी हालात
एक्ट्रेस जब घर पहुंची थीं, तब उन्हें अपना घर अंदर और बाहर से टूटा मिला था. उन्हें निजी स्तर पर काफी नुकसान हुआ है. घर पर काफी नगदी रखी थी, क्योंकि उनकी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी. एक्ट्रेस के घर का कैमरा एसडी कार्ड के साथ गायब है. वे आगे लिखती हैं, ‘घर के दो दरवाजे टूटे हुए थे, फिर भी किसी के पास कोई सुराग नहीं है. हमारा सिस्टम बहुत कमजोर है. वे एक्शन लेने के बजाय आराम फरमा रहे हैं, डिनर कर रहे हैं. मैं सही समय पर वीडियो बनाकर शेयर करूंगी.’

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

बहन की शादी से पहले हुआ बड़ा हादसा, ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस के घर लूट!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment