Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले आरव महज 10 साल के हैं और उन्होंने इतनी सी उम्र में केबीसी शो में हिस्सा लेकर 3 लाख 50 हजार की रकम अपने नाम की है.आरव के माता-पिता दोनों ही अध्यापक हैं और एक बड़ा भाई जवाहर नवोदय…और पढ़ें

X

बहराइच से KBC पहुंचे आरव ने 10 सवालों के जवाब देकर जीते 3 लाख 20 हजार रुपए

बहराइच से आरव पहुँचे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जूनियर्स सीजन 16 में!

हाइलाइट्स

  • आरव ने KBC में 3.20 लाख रुपये जीते.
  • आरव एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं.
  • अमिताभ बच्चन से मिलकर आरव ने सपना साकार किया.

बहराइच: आरव ने KBC शो से ना सिर्फ माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे बहराइच समेत प्रदेश के लिए गर्व की बात है. शो में जीत के बाद आरव ने बताया है वह पढ़ लिखकर एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जिसके लिए उनके माता-पिता भी उनका सपोर्ट करते हैं. आरव के माता-पिता दोनों ही अध्यापक हैं और एक बड़ा भाई जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है.

अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद आरव ने की ये बातें

यूपी के बहराइच जिले के कैसरगंज में प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के बेटे ने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स सीजन 16(KBC) के हॉट सीट पर बैठकर 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती. बच्चे के इस उपलब्धि पर शहर समेत पूरे जिले में चर्चा है. हर कोई आरव को बधाई दे रहा है. कोई सोशल मीडिया के माध्यम से तो कोई घर आकर. हॉट सीट पर बैठने के बाद आरव ने बिग बी से शो के दौरान ढेर सारी बातें की, अमिताभ बच्चन ने अपने हाथों से आरव को पानी भी पिलाया और फिर नैपकिन से मुंह के ऊपर लगे हुए पानी को साफ कर प्यार और दुलार भी किया. वहीं पर आरव ने अमिताभ बच्चन के पैर को छूकर उनको दादा कहा. बच्चन के पूछने पर, आप क्या बनना चाहते हो आरव ने एस्ट्रोनॉट बनने की इच्छा जताई.

कई बार प्रयास के बाद मिली सफलता

आरव की मां रीना सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुझे बचपन से ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जाने का सपना था, लेकिन पूरा ना हो सका और फिर शादी हो गई. लेकिन कौन बनेगा करोड़पति देखना बंद नहीं हुआ. इसके बाद फिर मेरे साथ मेरे बेटे आरव ने भी इसे देखने शुरू किया और शो के लास्ट में पूछे जाने वाले क्वेश्चन का आंसर भी देने लगा. एक बार उसने रजिस्ट्रेशन किया और उसमें आंसर दिया, जिसमें उसे वह एक्सेप्ट हो गया. इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से कॉल आई, लेकिन जिस वक्त कॉल आई उसे वक्त लगा यह फ्रॉड कॉल है और उस कल में ऑडिशन के लिए मुंबई बुलाया गया. आरव के माता पिता हिम्मत कर मुंबई पहुंचे. कई पड़ाव पार करने के बाद फाइनल में जब आरव का नाम अमिताभ बच्चन ने बुलाया तो विश्वास नहीं हुआ. इस तरह बेटा आरव, कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचा और साथ में अच्छा खेला भी जहां पर उसको सुपर संदूक के माध्यम से 30 हजार रुपए की धनराशि और क्वेश्चन का आंसर देने पर 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि कुल मिलाकर 3 लाख 50 हजार की धनराशि आरव ने विन की.

आरव के बारे में पिता ने बताइ ये बातें

आरव के पिता रसल रघुवंशी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं और बहराइच जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत है. उन्होंने बताया कि मां-बेटे मिलकर जब कौन बनेगा करोड़पति देखा करते थे,  तो मैं इनको मना किया करता था कि इतने लोग ट्राई करते हैं जिनकी संख्या 25 से 30 लाख होती है इतने में नहीं हो पाएगा. लेकिन जब हुआ तो किसी चमत्कार से काम नहीं लगा.  मेरी सोच गलत थी कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. मेरे बेटे और पत्नी ने लगातार कोशिश की जिसका नतीजा वह यहां तक पहुंचे. तो मैं अपनी सोच को बदलते हुए कहना चाहता हूं. भीड़ चाहे लाखों की हो या करोड़ की हो कोशिश जरूर करनी चाहिए. सफलता जरूर मिलेगी. आरव इस वक्त 10 वर्ष के हैं और यह जिले में स्थित संत पथिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़  रहे हैं. आरव के पिता ने बताया है कि आरव का शो 1 फरवरी को शूट किया गया था, जिसको शुक्रवार 7 फरवरी को सोनी टीवी पर दिखाया गया है.

homeentertainment

बहराइच से KBC पहुंचे आरव ने 10 सवालों के जवाब देकर जीते 3 लाख 20 हजार रुपए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment