Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

कॉमेडियन समय रैना ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने घुटन महसूस करने की बात कही. विवादित शो ‘India’s Got Latent’ के बाद, समय अब इंटरनेशनल टूर पर जा रहे हैं.

‘बहुत घुटन हो रही थी…’, क्या Samay Raina के नए सेट में होगा ‘India’s Got Latent’ का जिक्र, देखें पोस्ट

हाइलाइट्स

  • समय रैना ने इमोशनल इंस्टाग्राम अपडेट शेयर किया.
  • समय रैना इंटरनेशनल टूर पर जाने वाले हैं.
  • समय का नया सेट ‘India’s Got Latent’ विवाद को छू सकता है.

नई दिल्ली : कॉमेडियन समय रैना ने बुधवार यानी कल अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक इमोशनल अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने कैमरे के पीछे की जिंदगी की झलक दिखाई. उन्होंने कुछ फोटोज पोस्ट कीं, जिनमें वे अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात करते हुए और अपने दोस्त तन्मय भट्ट के साथ समय बिताते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने एक फोटो अपूर्वा मुखिजा के साथ भी शेयर की. इन फोटोज के साथ समय ने एक इमोश्नल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से घुटन महसूस कर रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.

समय ने लिखा- ‘आज कुछ ज्यादा ही स्टोरीज डाल दी. बहुत घुटन हो रही थी यार, क्या बताऊं… काफी कुछ एक साथ निकाल दिया. I love you all. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इतना सारा प्यार मिल रहा है. अब मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा, जल्दी मिलते हैं आप सबसे मेरे शोज में – इंडिया और विदेशों में….गुडनाइट.’

क्या था विवाद?

ये अपडेट ऐसे समय में आया है जब कुछ हफ्ते पहले समय रैना का शो ‘India’s Got Latent’ एक बड़े विवाद में फंस गया था. एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से बहुत गलत सवाल पूछा था- क्या तुम अपनी जिंदगी भर हर दिन अपने पैरेंट्स को सेक्स करते देखना चाहोगे, या एक बार उसमें घुस कर उसे हमेशा के लिए रोकना चाहोगे?’ इस सवाल पर बहुत विवाद हुआ, सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और समय, रणवीर और शो के मेकर्स के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो गईं. विवाद के बाद, India’s Got Latent के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए.

समय का कमबैक

अब समय रैना एक नए अंदाज में वापसी के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए इंटरनेशनल टूर के बारे में बताया, जो उन्हें यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड लेकर जाएगा. इंस्टाग्राम पर उन्होंने टूर की डेट शेयर कीं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टूर की शुरुआत 5 जून को कोलोन (Cologne) से होगी और 20 जुलाई को सिडनी (Sydney) में खत्म होगा.

एक इंस्टाग्राम स्टोरी में समय ने ये भी इशारा किया कि उनका नया सेट India’s Got Latent वाले विवाद को भी छुएगा. उन्होंने लिखा- ‘मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त, सबसे बढ़िया कॉमेडी बन गया है. टूर में मिलते हैं.’ इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला. इतना कि समय की टिकटिंग वेबसाइट कुछ देर के लिए क्रैश भी हो गई.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

क्या Samay Raina के नए सेट में होगा ‘India’s Got Latent’ का जिक्र, देखें पोस्ट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment