Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ईशान खट्टर ने तब्बू के साथ ‘ए सूटेबल बॉय’ में इंटिमेट सीन शूट किया था. उन्होंने तब्बू को श्रेय दिया कि उन्होंने उन्हें सुरक्षित और सहज महसूस कराया.

‘बहुत नॉटी हैं…’, 48 की हीरोइन, 24 का हीरो… इंटिमेट सीन करते जरा नहीं कांपे हाथ, एक्टर बोला- मैं घबराया नहीं

ये 24 साल का लड़का अब 29 साल का हो गया है और हाल में ही नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रॉयल’ में राजकुमार के रोल में नजर आया है. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि ईशान खट्टर हैं जिन्होंने हालिया इंटरव्यू में 24 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ इंटिमेट सीन शूट करने को लेकर रिएक्ट किया है.

तब्बू के साथ ईशान खट्टर ने पांच साल पहले आई सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ में काम किया था. तब ईशान 24 के थे तो तब्बू 48 की. दोनों के बीच एक इंटिमेट सीन भी सीरीज में शूट हुआ था.

जूम को दिए इंटरव्यू में ईशान खट्टर ने बताया कि आखिर कैसे 24 साल बड़ी और इतनी सीनियर एक्ट्रेस के साथ ऐसे सीन्स कैसे शूट कर पाए. यहां एक्टर ने पूरा श्रेय तब्बू को दिया जिन्होंने उन्हें सेफ और आसान महसूस करवाया.

‘ए सूटेबल बॉय’ में तब्बू और ईशान खट्टर के किरदार में अच्छा खासा ऐज गेप था. इसके बावजूद दोनों का एक रिश्ता है और एक बॉन्ड है. स्टोरीलाइन के तहत ही मेकर्स ने ईशान और तब्बू की कास्टिंग भी की थी.

अब ईशान ने बताया, ‘तब्बू जैसी एक्ट्रेस हो तो काम आसान हो जाता है. आपको ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन मैं बिल्कुल भी घबराया नहीं था. मैं काफी सुरक्षित महसूस करता हूं. मुझे लगता है कि तब्बू की वजह से ये सब आसान हुआ.’

ईशान ने ये भी बताया कि शूटिंग के समय तब्बू उनसे खूब बातें करती थीं. खाना भी साथ खाते थे. इतना ही नहीं, ईशान ने तब्बू को नॉटी भी कहा. ईशान ने कहा, ‘वह बहुत नॉटी हैं. सेट पर बच्ची की तरह खूब मजाक भी करती हैं.’

ईशान ने बताया कि कोई भी रोल तब और भी आसान हो जाता है जब को-स्टार्स के साथ बॉन्डिंग अच्छी हो जाए. जब समय बिताते हैं बातचीत होने लगती है तो सेट पर भी काम फिर वैसे ही बॉन्ड के साथ निकलकर आता है.

ए सूटेबल बॉय को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था. जिसमें तब्बू और ईशान के अलावा रसिका दुगल, माहिरा कक्कड़, राम कपूर, नमित दास और दानेश से लेकर कुलभूषण खरबंदा जैसे स्टार्स भी नजर आए थे.

homeentertainment

‘बहुत नॉटी हैं…’, 48 की हीरोइन, 24 का हीरो… इंटिमेट सीन पर एक्टर का जवाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment