Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Prachi Pisat Accuses Senior Actor Sudesh Mhashilkar: एक्ट्रेस प्राची पिसट ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने एक सीनियर एक्टर सुधेश म्हशिलकर पर वल्गर मैसेजेस भेजने का आरोप लगाते हुए कुछ स्क्…और पढ़ें

‘बहुत Se** लगने लगी हो, अपना नंबर दो, तुमसे…’, सीनियर एक्टर ने भेजे अश्लील मैसेज, एक्ट्रेस ने खोली पोल, दिए सबूत

प्राची पिसट के आरोपों से इंडस्ट्री में हलचल है.

हाइलाइट्स

  • प्राची पिसट ने सुधेश म्हशिलकर पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया.
  • प्राची ने इंस्टाग्राम पर मैसेज के स्क्रीनशॉट साझा किए.
  • प्राची पर पोस्ट डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा है.

नई दिल्ली. इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के कई किस्से कहानियों को तो आपने सुना होगा. कई एक्ट्रेसेस अपने ही को-स्टार्स पर आरोप भी लगा चुकी हैं. #Meetoo के दौरान ऐसे कई किस्से सामने आए. ये तो सच है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना इतना भी आसान नहीं है. फिर चाहे हिंदी सिनेमा हो, साउथ, मराठी या फिर टीवी. कई एक्ट्रेसेस इस दर्द को बयां कर चुकी हैं. हाल ही में यंग मराठी एक्ट्रेस ने प्राची पिसट ने सीनियर एक्टर सुदेश म्हशिलकर के ‘गंदे काम’ की पोल खोलकर रख कर रख दी है, जिसके बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है.

सुदेश म्हशिलकर के मैसेजेज से परेशान होकर एक्ट्रेस प्राची पिसट ने सोशल मीडियो पर सीनियर एक्टर सुदेश म्हशिलकर की गंदी हरकत को दुनिया के सामने लाकर रख दिया है. प्राची पिसट ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उसने एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

एक्ट्रेस ने शेयर किए मैसेज के स्क्रीनशॉट

प्राची ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो उन्हें सुधेश म्हशिलकर ने भेजे थे. सुदेश ने प्राची को जो मैसेजेस भेजे थे, वो मराठी में हैं, जिनका मतलब है- ‘तुम मुझे अपना नंबर दो, मुझे तुमसे फ्लर्ट करना है. तुम कितनी स्वीट दिखती हो.’ वहीं एक और मैसेज में लिखा था- ‘तुम बहुत सेक्सी लगने लगी हो, वाओ…’ एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें जैसे ही शेयर कीं सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इनकी चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही इंडस्ट्री के लोग भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

एक्ट्रेस ने ये पोस्ट शेयर किया है. .

पोस्ट डिलीट करने का बनाया जा रहा है दवाब

इस पोस्ट के बाद प्राची ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन पर इस पोस्ट को डिलीट करने और चुप रहने का दवाब बनाया जा रहा है. लेकिन, वो अड़ी रहीं और उन्होंने ये पोस्ट नहीं हटाया.

मीडिया के सपोर्ट के लिए जताया आभार

उन्होंने लिखा- ‘मुझे पोस्ट हटाने और चुप रहने का दवाब बनाया गया… मुझे लगता है कि ये पोस्ट मेरे इंस्टा फीड में रहने का हकदार है.’ इसी के साथ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में मीडिया और पत्रकारों का उन्हें सपोर्ट करने के लिए आभार जताया है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘बहुत Se** …’, सीनियर एक्टर ने भेजे अश्लील मैसेज, एक्ट्रेस ने खोली पोल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment