Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bihar News: बिहार में बहु को रील बनाता देख ससुर ने कुछ ऐसा काम किया कि जान आपकी रूह कांप जाएगी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

बहू गुनगुना रही थी, ससुर भुनभुना रहा था, फिर कमरे में कर रही थी ऐसा काम, डंडे से लगा पीटने

बहु को रील बनाता देख ससुर ने किया हमला (image credit-AI)

हाइलाइट्स

  • रील बना रही थी बहु
  • पीछे से पहुंचा ससुर
  • रील बनाने पर फोड़ डाला सिर

Bihar: आज के सोशल मीडिया के दौर में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन होता है और हर चेहरा स्क्रीन पर छाया रहना चाहता है. खासकर इंस्टाग्राम रील्स का क्रेज तो कुछ इस तरह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है जैसे बिना वायरल हुए जीवन अधूरा रह जाएगा. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार की बहु के साथ जो इंस्टाग्राम पर रील बना कर फेमस होना चाहती थी. लेकिन इस बहू को रील बनाना इतना महंगा पड़ गया कि सीधा अस्पताल ही पहुंच गई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

 पीछे से आ धमका ससुर
दरअसल, मामला बिहार के सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र का है, जहां 26 साल की सुनीता देवी कुछ ऐसा हुआ कि जान आप भी सोच में पड़ जाएंगे. सुनीता अपने पति के कहने पर रविवार व्रत से जुड़ी एक धार्मिक रील बना रही थी. इस बीच सुनीता का ससुर पीछे से आ धमका, ससुर को उसकी यह डिजिटल क्रिएटिविटी पसंद नहीं आई. रील देखते ही सास-ससुर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने परंपरा, संस्कार और मर्यादा खराब करने का हवाला देते हुए बहु ससुर डंडा लेकर बहु के ऊपर झपट पड़ा और सुनीता का सिर फोड़ दिया.

बहु अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद सुनीता के पति ने तुरंत उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर प्रदीप कुमार ने उसका इलाज किया. डॉक्टर के अनुसार, सुनीता के सिर में गहरी चोट आई थी, लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है. सुनीता ने अस्पताल में दिए बयान में कहा कि सिर्फ एक छोटी सी रील ने उसके घर में कोहराम मचा दिया और उसे इस हद तक पीटा गया कि वह बोल तक नहीं पा रही थी. मामले की जानकारी डायल 112 के जरिए पुलिस को दी गई है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया और अब मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कानून के रखवालों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

homecrime

बहू गुनगुना रही थी, ससुर भुनभुना रहा था, कमरे में कर रही थी ऐसा काम…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment