[ad_1]
Last Updated:
BAN vs ZIM: भारत में इन दिनों आईपीएल की धूम है तो पाकिस्तान में पीएसएल धमाल मचा रहा है. लेकिन बांग्लादेश की क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे से टेस्ट मैच खेल रही है.

BAN vs ZIM: बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 4 रन बनाकर आउट हो गए.
नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट टीम को रविवार को अपने घर में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. जीत की दावेदार के तौर पर उतरे मेजबान बांग्लादेश को जिम्बाब्वे ने महज 191 रन पर समेट दिया. वह भी तब जब इस टीम ने अच्छी शुरुआत की थी और एक समय 4 विकेट पर 136 रन बना लिए थे. बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने आखिरी 6 विकेट महज 55 रन जोड़कर गंवा दिए.
भारत में इन दिनों आईपीएल की धूम है तो पाकिस्तान में पीएसएल धमाल मचा रहा है. इसी बीच रविवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हुई. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच सिलहट में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली बांग्लादेश की टीम के लिए शादमन इस्लाम (12) और महमूदुल हसन जॉय (14) ने 31 रन की ओपनिंग साझेदारी की. इन दोनों के आउट होने के बाद मोमिनुल हक (56) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (40) ने 66 रन की साझेदारी की. यह साझेदारी नजमुल के आउट होने से टूटी. तब टीम का स्केर 98 रन था.
बांग्लादेश ने चौथा विकेट मुशफिकुर रहीम (4) के तौर पर गंवाया. मैच का एकमात्र अर्धशतक लगाने वाले मोमिनुल हक 136 के टीम स्कोर पर पांचवें बैटर के तौर पर आउट हुए. इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ आ गया और पूरी टीम 61 ओवर में 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंगटन मसकाद्जा ने 3-3 विकेट झटके. विक्टर नयाची और वेसली मेडवेयर को दो-दो विकेट मिले.
बांग्लादेश को सस्ते में समेटने के बाद जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की है. उसने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 59 रन बना लिए हैं. ब्रायन बेनेट 33 और बेन करेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं. बेन करेन इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सैम करेन और टॉम करेन के भाई हैं. सैम करेन इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं.
[ad_2]
Source link