[ad_1]
नई दिल्ली. पूर्व स्टार क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 17 वर्षीय बेटे रॉकी और फिट हो चुके तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को बुधवार को भारत ‘ए’ के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले चार दिवसीय दो मैच के लिए इंग्लैंड लॉयन्स टीम में शामिल किया गया. सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में होगी जबकि दूसरा मैच छह जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा. भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीजसे पहले लाल गेंद के ये दो मैच खेले जाएंगे.
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भी ‘ए’ टीम का हिस्सा रहे रॉकी ने पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. निचले क्रम के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ शानदार शतक बनाया था. अनुभवी तेज गेंदबाज वोक्स को 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीजसे पहले भारत ‘ए’ के खिलाफ मुकाबले से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा.
IND vs ENG Test: इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान! कौन होगा कप्तान? सब हो जाएगा साफ
टखने की चोट के कारण उन्हें बृहस्पतिवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया. इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके लेग स्पिनर रेहान अहमद भी अपने छोटे भाई फरहान के साथ इंग्लैंड लायन्स का हिस्सा हैं. तेज गेंदबाज अजीत सिंह डेल भी टीम का हिस्सा हैं. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 200 से भी अधिक मुकाबले खेले.
इंग्लैंड की ए टीम- जेम्स रेव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सोनी बेकर, जोर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हेन्स, जॉर्ज हिल, जोश हुल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स
भारत की ए टीम- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
[ad_2]
Source link