Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है. इस मुकाबल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने आए बल्लेबाज फ्लॉप रहे. लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान ने इस तरह 40 ओवर में 223 रन बना लिए हैं.

ओपनिंग करने आए सईम अयूब 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, अब्दुल्लाह शफीक भी 2 गेंदों में 0 पर ही आउट हो गए. इसके बाद बाबर आजम बल्लेबाजी करने के लिए आए बाबर ने शानदार 74 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में बाबर ने कुल 7 चौके लगाए. चौथे नंबर पर आए मोहम्मद रिजवान शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन शतक से चूक गए.

मोहम्मद रिजवान ने भी मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने गेंदों का सामना करते हुए 80 रन की पारी खेली. रिजवान ने पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 97.56 का रहा. पाकिस्तान ने इस तरह 40 ओवर के खेल में अब तक 223 रन बनाए . देखना होगा कि वह 50 ओवर में कितने रन बना पाती है और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए कितने रन का लक्ष्य देती है.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 20:37 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment