Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड इलेवन टीम का ऐलान किया है. उन्होंने इस टीम से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया है. बुमराह ने पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप खिताब जीत में बड़ी भ…और पढ़ें

बाबर आजम ने वर्ल्ड XI टीम का किया ऐलान,  विराट कोहली और बुमराह को किया बाहर

बाबर आजम ने अपनी टी20 वर्ल्ड इलेवन टीम से कोहली और बुमराह को बाहर कर किया हैरान.

हाइलाइट्स

  • बाबर आजम की वर्ल्ड इलेवन टीम से कोहली और बुमराह का नाम गायब
  • बाबर ने मोहम्मद रिजवान को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतारा
  • सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा

नई दिल्ली. बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड इलेवन टीम चुनी है. हैरानी की बात ये है कि बाबर की इस टीम में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है. बाबर ने भारत के दो खिलाड़ियों को जगह दी है जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ रोहित को ओपनर के तौर पर चुना जबकि सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में जगह दी है. पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने 17 साल के करियर में टीम इंडिया के लिए 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 5 शतकों और 32 अर्धशतकों की मदद से 4231 रन बनाए.

बाबर आजम (Babar Azam) ने जाल्मी टीवी पर पॉडकास्ट के दौरान टीम का चयन किया. सूर्यकुमार यादव ने अब तक 83 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 2598 रन हैं. मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज को जुलाई 2024 में भारत का टी20 कप्तान बनाया गया. टी20 के लिए खिलाड़ियों की अपनी विश्व एकादश में, रिजवान के अलावा, बाबर ने फखर जमान को नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में शामिल किया. और इंग्लैंड के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान जोस बटलर को नंबर 5 बल्लेबाज के रूप में चुना. दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और मार्को जेनसन को नंबर 6 और 7 बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है, जबकि राशिद खान अकेले स्पिनर थे.

RR vs PBKS: प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरेंगे पंजाब के ‘किंग्स’, वैभव सूर्यवंशी पर हर बार निर्भर नहीं रह सकते राजस्थान के ‘रॉयल्स’

क्रिकेटर से लेकर अंपायर तक… ग्राउंड पर लेटकर बचाई जान, लाइव मैच में क्यों आई ऐसी नौबत, देखिए वीडियो

पेस तिकड़ी में कमिंस, स्टार्क और वुड शामिल
बाबर आजम ने अपनी वर्ल्ड इलेवन टीम में तीन तेज गेंदबाजों के रूप में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मार्क वुड को शामिल किया. हाल में बाबर आजम को पीएसएल में खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम बिलिंग्स ने ऑनलाइन उन्हें ट्रोल किया था. पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण पीएसएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन आईपीएल के साथ उसे फिर से 17 मई से बहाल किया जा रहा है.

बाबर आजम की वर्ल्ड XI टीम : रोहित शर्मा (भारत), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत), जोस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका), राशिद खान (अफगानिस्तान), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), मार्क वुड (इंग्लैंड).

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

बाबर आजम ने वर्ल्ड XI टीम का किया ऐलान, विराट कोहली और बुमराह को किया बाहर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment