[ad_1]
Last Updated:
UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों के गांवों में इन दिनों एक अजीब और रहस्यमयी डर का माहौल बना हुआ है. रात के अंधेरे में जब लोग दिनभर की थकान के बाद सुकून की नींद लेना चाहते हैं, तभी आसमान में एक चमकती हुई रोशनी …और पढ़ें

यह है मामला
ताजा मामला बरेली जिले के सिरौली कस्बा से सामने आया है. यहां के सैकड़ों गांवों में उड़ते ड्रोन कैमरों की अफवाहों से दहशत का माहौल है. लोग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. कस्बे के एक मोहल्ला में मंगलवार रात दो बजे उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक अपनी प्रेमिका के कहने पर उसके घर आधी रात को मिलने पहुंचा.
युवक ने भागने की कोशिश की, मगर नाकाम रहा. ड्रोन चोर का शोर मचा तो मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने लाठी-डंडों से युवक की पिटाई कर दी. युवक हाथ जोड़कर रहम करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग उसे चोर बताकर पीटते रहे. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और थाने ले गई. पूछताछ में सारा माजरा ही कुछ और निकला. कोतवाल जगत सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है. युवक को छोड़ दिया गया है. यह पूरा ड्रामा करीब दो घंटे तक चला.
[ad_2]
Source link