[ad_1]
Last Updated:
Barabanki News: जनसंख्या नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने अब गंभीर कदम उठाए है. इसी कड़ी में जिले के हैदरगढ़, निंदूरा और देवा क्षेत्रों के करीब 150 गांवों में विशेष जनसंख्या जागरूकता वैन चलाई जाएगी. यह वैन ग्राम…और पढ़ें
बाराबंकीः जनसंख्या वृद्धि को लेकर बाराबंकी जिले की स्थिति चिंताजनक है. जहां देश की औसत प्रजनन दर 1.9% और प्रदेश की 2.4% है, वहीं बाराबंकी की दर 2.7% दर्ज की गई है, जो इन दोनों से अधिक है. यह स्थिति संसाधनों पर बढ़ते दबाव और विकास में बाधा का संकेत है.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने अब गंभीर कदम उठाए है. इसी कड़ी में जिले के हैदरगढ़, निंदूरा और देवा क्षेत्रों के करीब 150 गांवों में विशेष जनसंख्या जागरूकता वैन चलाई जाएगी. यह वैन ग्रामीणों को परिवार नियोजन के उपायों और उनके महत्व की जानकारी देगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाराबंकी जिले के तीन ब्लॉकों निंदूरा, देवा और हैदरगढ़ से विशेष प्रचार-प्रसार वाहनों की रवानगी की है. यह अभियान जुलाई से सितंबर तक चलेगा. जिसमें ये वाहन लगभग 150 गांवों में पहुंचेंगे और लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे.
इन वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जाएगा कि जनसंख्या नियंत्रण क्यों आवश्यक है, दो बच्चों के बीच कितना अंतर होना चाहिए और छोटा परिवार रखने से जीवन में क्या-क्या फायदे होते है. इसके अलावा, इन प्रचार वाहनों में हमारे प्रशिक्षित काउंसलर भी मौजूद रहेंगे, जो लोगों को जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देंगे और जनसंख्या नियंत्रण से जुड़ी किसी भी जिज्ञासा का समाधान मौके पर ही करेंगे.
[ad_2]
Source link