Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन अब तक खेले 5 मैचों में 4 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत की कोशिश करेगी.

बारिश की वजह से धुल जाएगा मैच या होगा, हैदराबाद या पंजाब पिच किसे करेगी मदद

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम मुकाबला

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस वक्त पटरी से उतर चुकी है. अब तक खेले 5 मैच में टीम को 4 हार मिली है और प्वाइंट्स टेबल में टीम सबसे नीचे है. एसआरएच अब पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले आईपीएल मुकाबले में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा. आज अपने घर पर यह टीम फॉर्म में वापस लौटने की कोशिश करेगी.

हैदराबाद के पास स्टार खिलाड़ियों से सजी बल्लेबाजी लाइनअप है लेकिन इस सीजन में वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 153 रन का लक्ष्य रखा. जीटी ने हैदराबाद की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और 20 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मैच जीत लिया.

कैसी है पिच रिपोर्ट:
हैदराबाद का यह मैदान इस आईपीएल में पहले ही तीन मैचों की मेजबानी कर चुका है. अपने पहले घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे जो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टीम टोटल है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच ने बाकी दो मैचों में भी इसी तरह का बर्ताव किया. तेज गेंदबाजों ने पारी के दूसरे हिस्से में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिली.

कैसा रहेगा हैदराबाद मौसम:
पूर्वानुमान के मुताबिक आज हैदराबाद का मौसम साफ रहेगा. एसआरएच और पीबीकेएस के बीच आईपीएल मैच को बारिश से कोई खतरा नहीं है. मैच के दिन हवा की गति लगभग 9-16 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है, जबकि तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है. नमी का स्तर लगभग 33-46 प्रतिशत रहने की संभावना है.

homecricket

बारिश की वजह से धुल जाएगा मैच या होगा, हैदराबाद या पंजाब पिच किसे करेगी मदद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment