Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

स्मिता पाटिल, 80s की मशहूर एक्ट्रेस, ने ‘नमक हलाल’ में अमिताभ के साथ काम किया. ‘आज रपट जाए’ गाने की शूटिंग के बाद वह रो पड़ीं. यश चोपड़ा ने ‘सिलसिला’ से उन्हें बिना बताए रिप्लेस किया.

बारिश में हीरो की बाहों में रपटी एक्ट्रेस, गाना हिट तो फिल्म सुपरहिट…फिर भी अमिताभ बच्चन की हीरोइन खूब रोईं

आज रपट जाए गाने के दौरान स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन

हाइलाइट्स

  • स्मिता पाटिल ने ‘नमक हलाल’ में अमिताभ संग काम किया.
  • यश चोपड़ा ने ‘सिलसिला’ से स्मिता को बिना बताए रिप्लेस किया.
  • ‘आज रपट जाए’ गाने की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल रो पड़ीं.

ये किस्सा है एक फेमस एक्ट्रेस का. ऐसी एक्ट्रेस का जिन्होंने 80s में अपनी दमदार भूमिका से आग लगा दी थी. जिस जमाने में औरतों को सिर्फ साइड रोल के तौर पर या गाने बजाने के तौर पर लिया जाता था, उस जमाने में ये हीरोइन समानांतर फिल्मों में काम कर रही थीं. ‘बाजार’, ‘अर्थ’ और ‘आक्रोश’ जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार भूमिकाओं को निभाया. मगर एक बार कुछ ऐसा हुआ कि वह खूब रोने लगीं.

ये किस्सा है स्मिता पाटिल का. जिन्होंने एक बार अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्म में काम किया. मगर एक दिन आइकॉनिक सॉन्ग की शूटिंग हुई तो उसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगे. सब हैरान रह गए आखिर क्या हुआ है.

स्मिता पाटिल को कर दिया था रिप्लेस
ये फिल्म थी साल 1982 में आई नमक हलाल का. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसी फिल्म से स्मिता ने मैन स्ट्रीम में एंट्री की. वैसे तो स्मिता पाटिल की पहली मैनस्ट्रीम फिल्म सिलसिला होने वाली थी. यश चोपड़ा ने शुरुआती कास्टिंग में अमिताभ बच्चन के साथ स्मिता पाटिल और परवीन बाबी को रखा था, लेकिन बाद में उनका मूड बदला और फिर उन्होंने रेखा-जया के साथ इस फिल्म को बनाया.

किस बात पर हुईं दुखी
कहते हैं कि इस बात से स्मिता पाटिल काफी नाराज हो गई थीं. यश चोपड़ा ने उन्हें बिना बताए रिप्लेस कर दिया था. फिर सीधे तौर पर उन्हें इनफॉर्म भी नहीं किया. जब रिप्लेस वाली बात स्मिता को पता चली थी तो वह काफी दुखी भी हुई थीं. खेर इसके बाद स्मिता पाटिल की पहली कमर्शियल फिल्म डेब्यू नमक हलाल बना जो सुपरहिट फिल्म थी.

चर्चा तो ऐसी भी थी


एक गॉसिप्स तो ये भी था कि सिलसिला से निकाले जाने के बाद स्मिता पाटिल को नमक हलाल तो सिर्फ सांत्वना देने के तौर पर दी गई थी. खैर ये कितना सच है ये कभी सामने नहीं आ पाया. नमक हलाल को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था तो बप्पी लहड़ी का म्यूजिक था. स्मिता और अमिताभ के अलावा शशि कपूर और परवीन बॉबी भी लीड रोल में थे.

बारिश में भीगी साड़ी में नाचीं
स्मिता पाटिल नमक हलाल की सफलता के बाद भी खुश नहीं थीं. वह असहज थीं. एक बार फिल्म खी शूटिंग चल रही थी. आज रपट जाए तो हमें न उठाइयो गाने को लेकर कामकाज चल रहा था. जहां सफेद भीगी साड़ी में अमिताभ बच्चन के साथ स्मिता पाटिल का रोमांटिक गाना था.

कमरे में बंद कर खूब रोईं
जो स्मिता पाटिल अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक मूल्यों-औरतों के हित की बात करती थीं, इस बार उनका काम और उनके विचार का टकराव हो गया. आज रपट जाए तो हमें न उठाइयो गाने में अपने सेंसेशनल सीन्स से वह काफी असहज थीं. जैसे तैसे उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा किया और जैसे ही गाने की शूटिंग कंप्लीट हुई तो वह अपने घर चली गईं और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. कहते हैं कि वह उस दिन खूब रोईं. उसके बाद तो वह गुमसुम सी हो गईं. बाद में बिग बी ने भी उन्हें समझाया कि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी.

homeentertainment

बारिश में हीरो की बाहों में रपटी एक्ट्रेस, गाना हिट तो फिल्म सुपरहि, फिर भी..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment