[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में आउट होने का तरीका काफ़ी एक समान जैसा रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बार बार एक ही तरह से वो आउट हुए हैं. विराट कोहली बार बार ऑफ स्टम्प गेंद पर आउट हो चुके हैं. सिडनी ने चल रहे इस सीरीज की आखिरी टेस्ट के पहले इनिंग में भी उसी तरीके से ऑफ स्टम्प की गेंद पर अपना विकेट गंवाया. जिसके बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनकी क्लास लगा दी और कहा कि वह बार बार एक ही गलती कर रहे हैं.
स्टार स्पोर्ट पर हिंदी कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने कोहली के विकेट पर कहा, “इतना महान खिलाड़ी बार-बार एक ही गलती कर रहा है. हमेशा कहा जाता है कि दो गलतियों के बीच के फासले को बड़ा किया जाए. बड़े खिलाड़ी वही करते हैं, लेकिन ये किया नहीं. लगभग 6 डिसमिसल इस सीरीज में पेस के सामने ऑफ स्टंप के बाहर, चाहें वो लेंथ आगे खेलते हुए या लेंथ पीछे खेलते हुए, ऑन दी अप ड्राइव करते हुए.”
A familiar trap? #ViratKohli falls for the 7th time to an outside-off delivery, prompting a sharp reaction from #IrfanPathan! Here’s what he had to say #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 1 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry pic.twitter.com/2pBnBOrKm0
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
[ad_2]
Source link