Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Bareilly News: यूपी के बरेली में एक कपल बार-बार बैंक जाते थे. दोनों लग्जरी लाइफ जीते थे. एक दिन युवक अचानक थाने जा पहुंचा और पत्नी का सारा राज खोल दिया.

बार-बार पति को बैंक लेकर जाती थी पत्नी, दोनों जीते थे लग्जरी लाइफ

इंजीनियर ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए.

हाइलाइट्स

  • बरेली में पति-पत्नी का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया.
  • पत्नी और उसके भाई पैसों की मांग करते थे,
  • युवक ने पत्नी के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई.

रिपोर्टः रामविलास सक्सेना

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी अपने पति को बार-बार बैंक लेकर जाती थी. दोनों लग्जरी लाइफ जीते थे, देश विदेश में हर महीने सैर करने निकल जाते थे. युवक थाईलैंड, दुबई और तमाम जगहों पर पत्नी को घुमाने ले जाता था, लेकिन धीरे-धीरे कर पत्नी का रवैया बदल गया. उसने पति से ऐसी डिमांड करना शुरू कर दिया. जो पति को नगवार गुजरी. कुछ दिनों में ही पत्नी अलग रहने लगी. एक दिन युवक अचानक थाने जा पहुंचा और पत्नी सहित उसके भाईयों के खिलाफ शिकायत कर डाली. युवक ने शिकायक में बताया कि उसकी पत्नी नाजायज रुपयों की डिमांड करती थी. उसके भाई भी रुपयों के लिए युवक को परेशान करने लगे थे.

हाई प्रोफाइल मामला बरेली के थाना प्रेमनगर इलाके का है. अपना दर्द बयां करते यह एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर विवेक हैं. विवेक बरेली के ही थाना इज्जत नगर इलाके के हार्टमैन कॉलेज के पास रहने वाले हैं. उनकी पत्नी शालिनी ने विवेक और उनके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवा दिया. पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं. जिसे लेकर विवेक ने अब पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंः शादी के मंडप में दूल्हे ने कर डाली अजीब डिमांड, सुनकर मुस्कुराने लगी दुल्हन, पंडित जी के उड़ गए तोते!

इंजीनियर विवेक ने करीब 5 साल पहले साल 2019 में शहर की ही शालिनी नाम की एक लड़की से लव मैरिज की थी. उन्होंने शादी के बाद शालिनी को एक बेहतर और लग्जरी लाइफ देने की पूरी कोशिश की, पत्नी को विदेश घुमाया. आरोप है कि आर्थिक रूप से जितना हो सकता था. उसकी और उसके भाइयों की मदद करते थे. पत्नी को थाईलैंड, दुबई, उदयपुर, जयपुर किस साथ-साथ विदेश यात्रा भी कार्रवाई यहां तक की पत्नी शालिनी ने जिस चीज पर हाथ रख वह जैसे भी हुआ लाकर दी. लेकिन इसके बावजूद भी मेरी नहीं हुई. मेरी एक छोटी सी बच्ची है उससे भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. अब तो आंखों के सामने अंधेरा ही अंधेरा है. अब जीने कि आस नहीं बची है.

आरोप है कि शालिनी और उसके भाई लगातार उससे पैसों की मांग करते थे. जब उसने अपने पैसे मांगना शुरू किया तो धमकियां दी गईं और उसके और उसके बूढ़े मां-बाप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर एफआईआर करवा दी. विवेक खुद को बेगुनाह बताते हुए पत्नी और उसके बहनोई के साथ-साथ अन्य लोगों पर बेहद गंभीर आरोप लगा रहे हैं. आरोप है कि उनके बैंक स्टेटमेंट लेनदेन के दस्तावेज सहित कई ऐसे कागजात हैं जो उनके उत्पीड़न को खुला खुला बयां कर रहे हैं. विवेक की मानें तो वह अपने करियर के सिलसिले में यूएस जाने वाले, लेकिन मुकदमे ने और घर पर बार-बार आ रही पुलिस ने उन्हें और उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया.

homeuttar-pradesh

बार-बार पति को बैंक लेकर जाती थी पत्नी, दोनों जीते थे लग्जरी लाइफ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment