Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Rampur Hanuman Mandir: रामपुर स्थित बाला जी मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है. माना जाता है कि यहां पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, खासकर संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों के लिए यह मंदिर बेहद चमत्कारी है. हर मंगलवार को यहां भक्त सेब चढ़ाने की परंपरा निभाते हैं.

ख़बरें फटाफट

रामपुर: कहते हैं आस्था अगर सच्ची हो तो भगवान जरूर कृपा बरसाते हैं. यही आस्था रामपुर की तहसील बिलासपुर में स्थित बाला जी मंदिर में साफ झलकती है. इस मंदिर में हर मंगलवार भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. लोगों की मान्यता है कि यहां बाला जी की पूजा करने से उनकी सभी मनोकामनापूरी होती हैं और घर में सुख-शांति आती है.

बिलासपुर का यह बाला जी मंदिर विशेष रूप से उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है जिनके घर में संतान नहीं होती. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहाँ सच्चे मन से पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि दूर-दराज़ से भक्त यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं.

सेब चढ़ाने की अनोखी परंपरा
मंदिर के पुजारी विद्या सागर बताते हैं कि यहां एक खास परंपरा निभाई जाती है. भक्त मंगलवार के दिन चार सेब लेकर आते हैं. इनमें से दो सेब बाला जी को चढ़ाए जाते हैं और बाकी दो उन्हें प्रसाद के रूप में वापस दिए जाते हैं. भक्त इन सेबों को घर जाकर खाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस परंपरा से घर में खुशखबरी आती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है.

1990 में हुई थी मंदिर की स्थापना
बाला जी मंदिर की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी. तब से यह मंदिर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध हो गया. यहां की बाला जी की मूर्ति बेहद सुंदर और आकर्षक है. मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ हर मंगलवार को विशेष रूप से देखी जाती है.

भक्तों का मंदिर से जुड़ाव
मंदिर में दर्शन करने आईं ज्योति बताती हैं कि वह पिछले तीन साल से हर मंगलवार को यहां आती हैं. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में आकर अब तक कई भक्तों की सूनी गोद भरी है. उनका कहना है कि उन्हें भी इस मंदिर के आशीर्वाद से एक सुंदर बेटी की प्राप्ति हुई. ज्योति कहती हैं कि यह उनके जीवन का सबसे सुखद अनुभव रहा है.

बिलासपुर का यह बाला जी मंदिर न सिर्फ आस्था का केंद्र है बल्कि विश्वास और उम्मीद का प्रतीक भी बन चुका है. यहां आने वाले हर भक्त के दिल में यही भावना रहती है कि बाला जी जरूर उनके जीवन में खुशियों की रोशनी भरेंगे.

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

यूपी का चमत्कारी मंदिर! जहां बाला जी के आशीर्वाद से सूनी गोद हो जाती है हरी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment