[ad_1]
उपाय 1: प्याज का रस – बालों की सफाई का जादू
प्याज सिर्फ सब्जियों के स्वाद को नहीं बढ़ाता, बल्कि बालों की सेहत सुधारने में भी कमाल करता है.
इसके लिए आपको चाहिए एक प्याज. उसे छीलकर कद्दूकस कर लीजिए या मिक्सी में पीस लीजिए. अब किसी साफ कपड़े की मदद से इसका रस निकालिए.
उपाय 2: नीम का पानी – आयुर्वेदिक एंटीसेप्टिक
नीम को आयुर्वेद में बहुत अहम माना गया है क्योंकि उसमें मौजूद गुण स्कैल्प को गहराई से साफ करते हैं.
इसके लिए कुछ ताजी नीम की पत्तियां लें और उन्हें अच्छे से धो लें. अब करीब आधा लीटर पानी में नीम की पत्तियों को अच्छे से उबाल लीजिए. जब पानी गाढ़ा हरा रंग पकड़ ले तो उसे ठंडा करके छान लें.
यह तरीका थोड़ा हटकर है, लेकिन बहुत असरदार.
इसके लिए एक पुराना सा पैन लें, उसमें नारियल का तेल या सरसों का तेल हल्का गरम करें. जब तेल गरम हो जाए तो उसमें थोड़ा सा कपूर डाल दीजिए और गैस को धीमा रखें. कपूर पिघलने के बाद गैस बंद कर दीजिए और पैन को ढककर रख दीजिए ताकि कपूर का असर तेल में बना रहे.
ठंडा होने के बाद ये तेल बालों की जड़ों में लगाएं. इससे स्कैल्प को ठंडक मिलेगी, खुजली कम होगी और जुएं भी भाग जाएंगी. साथ ही बच्चों के बाल मजबूत और घने भी बनेंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
[ad_2]
Source link