[ad_1]
Last Updated:
ओडिशा के बडागड़ा में नौकर सरोज कुमार बेहरा ने मालिक की पत्नी और नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

नौकर ने महिला और नाबालिग बच्ची के साथ किया बलात्कार. (image credit-canva)
बडागड़ा: ओडिशा में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की जिंदगी नर्क बन गई थी और महिला के पति को कानों-कान खबर तक नहीं हुई. दरअसल, उनकी जिंदगी खराब करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके घर में काम करने वाला नौकर था. जब महिला के पति को इसके बारे में पता चला तो उसके होश ही उड़ गए थे. उसने तुरंत अपने नौकर के खिलाफ केस दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने नौकर को मालिक की पत्नी और नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला ने शनिवार को बडागड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी की पहचान जाजपुर जिले के सरोज कुमार बेहरा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह नौकर काम करते समय मर्यादा की सारी सीमाओं को लांघ गया था. उसने न केवल महिला का रेप किया बल्कि उसने उसकी नाबालिग बेटी की तस्वीरें और वीडियो बना लिए. उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बल पर उसने कई बार दोनों का बलात्कार किया.
महिला ने बताया कि उसने कथित तौर पर उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले कुछ हफ्तों में कई मौकों पर उनके साथ बलात्कार किया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि जाजपुर थाने में आरोपी के नाम पर पहले से ही एक मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है. उसे बीएनएस, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
[ad_2]
Source link